ब्यूटी टिप्स। मानसून के मौसम में ज्यादातर लोगों में बालों से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती हैं। जिसके चलते इस मौसम में बालों का खास खयाल रखने की जरूरत पड़ती है। बारिश में बालों की सेहत और सुंदरता मेंटेन रखने के लिए कुछ नेचुरल हेयर पैक का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
मानसून में उमस और गर्मी काफी बढ़ जाती है। जिसके चलते बालों में काफी पसीना आने लगता है। ऐसे में डैंड्रफ, ड्राईनेस और हेयर फॉल की परेशानी कई लोगों में कॉमन हो जाती है। आइए जानते हैं नेचुरल हर्बल हेयर पैक बनाने का तरीका, जिसे ट्राई करके आप मानसून में भी बालों को हेल्दी रख सकते हैं।
नेचुरल हेयर पैक बनाने का तरीका:-
मानसून में बालों पर आयुर्वेदिक हेयर पैक ट्राई करने के लिए बॉउल में 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर और 2 चम्मच आंवला पाउडर को गुनगुने पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इस मिश्रण में दही मिलाएं। 1 घंटे बाद इसमें 1 चम्मच मेथी पाउडर, 1 नींबू का रस और दही डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और 1 घंटे बाद कैमिकल फ्री शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
बाल मजबूत करेगा शिकाकाई:-
आयुर्वेदिक तत्वों से भरपूर शिकाकाई में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई और विटामिन के मौजूद रहता है। जिसके चलते शिकाकाई बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है।
आंवले से चमकेंगे बाल:-
आंवले को विटामिन सी का बेस्ट सोर्स माना जाता है। ऐसे में बालों पर आंवला लगाने से बालों में चमक आने लगती है। वहीं आंवला बालों को जड़ से मजबूत बनाकर हेयर फॉल और डेंड्रफ से राहत दिलाने का काम करता है।
प्रोटीन रिच दही:-
प्रोटीन से भरपूर दही में जिंक काफी मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में बालों में दही लगाने से स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन रहता है। वहीं स्कैल्प में डैंड्रफ और खुजली से छुटकारा पाने के लिए भी दही का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद हो सकता है।
नींबू के रस के फायदे:-
नींबू का रस विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। यह डैंड्रफ दूर करने में असरदार होता है। वहीं नींबू का रस हेयर फॉल कंट्रोल करने के साथ-साथ बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में कारगर होता है।
मेथी के फायदे:-
मेथी का इस्तेमाल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बालों में मेथी लगाने से बाल जड़ों से मजबूत बनते हैं। इससे हेयर फॉल कम हो जाता है। साथ ही मेथी बालों को चमकदार बनाने का भी बेस्ट नुस्खा है।