बुधवार के दिन जरुर करें ये उपाय, चमक जाएगी किस्‍मत…

आस्‍था। भगवान गणेश को सुखकर्ता व दुखहर्ता के देवता के रूप में पूजा जाता है एवं पूजा-अनुष्ठान के समय इनका सर्वप्रथम स्मरण किया जाता है। मान्यता है कि जिस पर गणेश जी की कृपा हो जाए उसके सारे बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार बुधवार का दिन गणेशजी का माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध दोष है अथवा जिनके कार्यों में बहुत विघ्न-बाधा आती हो वे लोग गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन कुछ उपाय करेंगे तो उनको अवश्य लाभ मिलेगा।

शमी के पत्ते अर्पित करें:-
शमी के पत्ते भी दूर्वा की तरह गणेशजी को बहुत प्रिय हैं। इस दिन गणेशजी को शमी के पत्ते अर्पित करने से मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है साथ ही व्यक्ति की बुद्धि भी प्रखर होती है,घर की अशांति दूर होती है।
हरे रंग का महत्व:-
बुधवार का दिन भगवान गणेश का माना जाता है, वहीं इस दिन का स्वामी ग्रह बुध है इसलिए बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनने शुभ माने गए हैं। और यदि आपका बुध कमजोर है तो आप हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान या हरे वस्त्रों का दान करें।

दूर्वा चढ़ाएं:-
गणेशजी को दूर्वा अत्यंत प्रिय है। बुधवार के दिन भगवान गणेशजी को दूर्वा अर्पित करने से वे बहुत ही शीघ्र प्रसन्न होते हैं। बिना दूर्वा के भगवान गणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति किसी बीमारी, दरिद्रता या किसी और संकट से जूझ रहा है, तो सच्चे मन से गणेश जी की पूजा करके दूर्वा अर्पित करने से उसे इन सभी समस्याओं से जल्दी ही छुटकारा मिल जाता है।

लड्डू चढ़ाएं:-
भगवान गणेश को मोदक और लड्डू अतिप्रिय हैं और इसलिए उनकी पूजा में मोदक का प्रसाद अवश्य रखा जाता है। यदि आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो बुधवार को भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें लड्डू का भोग जरूर लगाएं ऐसा करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

लाल सिंदूर:-
भगवान गणेश को सिंदूर को बहुत पसंद है। इनकी प्रसन्नता के लिए लाल सिंदूर चढ़ाएं। गणेश जी को अर्पित करने के बाद अपने माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। इससे गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है,आपके काम बनते हैं। इससे अलावा आर्थिक क्षेत्र में आने वाली परेशानी और विघ्न से गणेश जी रक्षा करते हैं।

मंत्र जप लें:-
यदि आपके जीवन में ढेर सारी परेशानियां हैं और आप उन सब समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं तो आप ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र की एक माला जाप करें। भगवान गणेश का यह मंत्र इतना चमत्कारी है कि इसके जाप से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं और परेशानियां दूर होती हैं। विद्यार्थियों को हर बुधवार को इस मंत्र का जाप करना चाहिए इससे शिक्षा में सफलता तो  मिलती ही है,ज्ञान की प्राप्ति भी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *