समरकंद। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही एससीओ के शिखर सम्मेलन के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर सबकी निगाहें हैं। इस बीच खबर है कि सभी राष्ट्राध्यक्षों के बीच एससीओ समिट शुरू हो गई है।
एससीओ समिट की बैठक शुरू:-
एससीओ समिट के तहत होने वाली बैठक शुरू हो गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, व्यापार और संपर्क, संस्कृति और पर्यटन सहित सामयिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एससीओ सदस्य देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए।”