जानें मौसम का हाल…

नई दिल्ली। सितंबर जाते-जाते दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र देश के कुछ राज्यों में अब भी बारिश करा सकता है। पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है, पर्यटकों के लिए घूमने का अच्छा मौका आ गया है। मौसम एजेंसियों के अनुसार अगले 24 घंटों में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश, दिल्ली,  राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

स्काईमेट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और कच्छ के कुछ हिस्सों से लौटने लगेगा, लेकिन उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह आज शाम तक गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलकर उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा।

इसी तरह मानसून की एक द्रोणिका राजस्थान के गंगानगर, सीकर से लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर और झारखंड के जमशेदपुर होते हुए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन मौसमी सिस्टमों की वजह से इन सभी राज्यों और आसपास के राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

आज यहां बारिश के आसार :-

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा और उत्तरी कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
  • दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप तथा अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *