खेल से मिलने वाले मूल्यों से बच्चो के व्यक्तित्व का होता है विकास: हर्ष मधोक

वाराणसी। सनबीम सनसिटी में आयोजित तीन दिवसीय अंतर विद्यालय बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया। अंतर विद्यालय बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन 13 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया गया था, पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले 100 से अधिक विजेताओं को पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया I वाराणसी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के 41 स्कूलों से 1000 प्रतिभागियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया, कुल 700 बैडमिंटन एवं 32 बास्केटबॉल मैच हुए अंडर 14 बास्केटबॉल (बालिका वर्ग) में सनबीम सनसिटी ने ट्रॉफी जीती, अंडर 14 बास्केटबॉल (बालक वर्ग) में संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल ने ट्रॉफी जीती, बेस्ट प्लेयर (बैडमिंटन)- वैश्विक राज-सनबीम सनसिटी बेस्ट प्लेयर (बास्केटबॉल)- अनुष्का रॉय – सनबीम सनसिटी बेस्ट स्पोर्ट्समैन (बास्केटबॉल)- अन्वेष सिंह-सनबीम वरुणा इमर्जिंग प्लेयर – स्पृहा राव- सनबीम अयोध्या। इस अवसर पर सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, मानक निदेशक हर्ष मधोक एवं सीओओ आशीष राय ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया I  पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ साथ ही साथ मेजबान स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी विद्यालयों एवं स्कूल मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके सहयोग को सराहा I मानक निदेशक हर्ष मधोक ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी विजेता है, क्योंकि खेल शिक्षा से अलग नहीं है, खेल से मिलने वाले मूल्यों से बच्चो के व्यक्तित्व का विकास होता हैI तत्पश्चात ‘फेस्टिवल टाईम्स’ नाम के कार्यक्रम में बच्चों ने एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसमें सनबीम सनसिटी एवं सनबीम ग्रुप लोक हितैषी निशुल्क विद्यालय सनबीम ग्रामीण स्कूल ने भारतीय त्योहारों पर आधारित बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दीI भारती मधोक ने कहा कि हमें बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए I आशीष राय ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी विद्यालयों का टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दियाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *