टेक्नोलॉजी। इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपने नए प्रायवेसी फीचर ऑनलाइन स्टेटस हाइड की सुविधा को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से अब आप अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन स्टेटस को छिपा सकते हैं। इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया गया है। कंपनी लगातार अपने यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स ला रही है। हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने नए एडिट मैसेज फीचर की भी जानकारी दी है।
व्हाट्सएप ने कुछ महीने पहले ही ऑनलाइन स्टेटस छिपाने के फीचर को बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध किया था। अब इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर में यूजर्स अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकेंगे, जिसके बाद यूजर्स के कॉन्टेक्ट को उनका ऑनलाइन स्टेटस दिखाई नहीं देगा। इस फीचर में यूजर को प्राइवेसी के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें एक ऑप्शन में आप सभी कॉन्टेक्ट को अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखा सकते हैं, जबकि दूसरे ऑप्शन में आपका ऑनलाइन स्टेटस सभी कॉन्टेक्ट के लिए हाइड हो जाएगा।
व्हाट्सएप के इस फीचर के बाद यूजर्स का अपने ऑनलाइन स्टेटस पर पूरा कंट्रोल होगा। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स यह खुद तय कर सकेगा की कौन उनका ऑनलाइन स्टेटस देखेगा, यानी की आप रेंडमली अपना ऑनलाइन स्टेटस अलग-अलग व्यक्ति के लिए अलग-अलग कर सकते हैं।
ऐसे हाइड करें स्टेटस:-
व्हाट्सएप पर स्टेटस हाइड करने के लिए आपको आई बटन से सेटिंग में जाना है। इसके बाद प्राइवेसी वाले ऑप्शन को टैप करना है। यहां से अब आपको लास्ट सीन एंड ऑनलाइन का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको दो विकल्प देखने मिलते हैं एक हू केन सी माय लास्ट सीन और हू केन सी वेन आई एम ऑनलाइन। आपको इस दोनों ऑप्शन को अपनी मर्जी के हिसाब से सेट कर लेना है। यदि आप Nobody और Same as last Seen को सिलेक्ट करते हैं तो आपके ऑनलाइन रहने पर भी आपका ऑनलाइन स्टेटस किसी भी अन्य यूजर्स को नहीं दिखेगा।