शादी के कुछ महीने पहले त्वचा का इस तरह रखें ख्याल…

टिप्‍स। शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। खासतौर पर होने वाली दुल्हन अपने कपड़े, ज्वैलरी, मेकअप का खास ध्यान रखती है। लेकिन केवल मेकअप करने से काम नहीं चलेगा। जरूरी है कि चेहरे की त्वचा नेचुरल तरीके से ग्लो करे। वैसे तो पार्लर में प्री ब्राइडल पैकेज आते हैं। जिन्हें लेकर अपनी स्किन को खूबसूरत और चमकदार बना सकती हैं। लेकिन केवल पार्लर के भरोसे रहने की बजाय खुद से ही स्किन की देखभाल करें। जिससे कि जिंदगी से सबसे खास दिन चेहरे पर किसी तरह की डलनेस या फिर पिंपल ना निकल आएं। नहीं तो पूरा लुक खराब हो या नहीं लेकिन मूड जरूर खराब हो जाएगा। तो आइये जानते है शादी के कुछ महीने पहले त्‍वचा का ख्‍याल कैसे रखें?

त्वचा की साफई-

चेहरे की त्वचा को साफ तो हर कोई करता है। लेकिन जब आप दुल्हन बनने वाली हों तो ये सफाई थोडी सी ज्यादा होनी चाहिए। क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के लिए जरूरी है कि आप सही प्रोडक्ट का चुनाव करें। अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही फेसवॉश से लेकर मॉइश्चराइजर तक खरीदें। ड्राई स्किन वालों को क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट लगाना चाहिए तो वहीं ऑयली स्किन वालों को जेल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

सही आहार-

अगर आप चाहती हैं कि त्वचा पर नेचुरल चमक रहें तो अपनी डाइट पर खास ध्यान दें। तेल वाले और जंकफूड से बिल्कुल दूर हो जाएं। क्योंकि सबसे ज्यादा पिंपल के कारण ये खाने ही होते हैं। इसके साथ ही विटामिन सी युक्त फल और सब्जियां खाएं। संतरा, अनानास, मोसंबी, पपीता जैसे फल सेहत के साथ ही चेहरे के लिए भी फायदेमंद हैं।

हाइड्रेटेड –

शरीर के साथ ही त्वचा को भी हाइड्रेट करने के लिए पानी पिएं। सर्दियों में अक्सर प्यास नहीं लगती जिसकी वजह से पानी को लेकर अनदेखी हो जाती है और स्किन पर इसका बुरा असर दिखता है। इसलिए पानी पिएं और तरल पदार्थ लें। हालांकि तरल पदार्थ को ध्यान से पिंए।

नाइट स्किन केयर-

सुबह की तरह ही रात को सोने से पहले भी स्किन की देखभाल जरूरी है। रात को मेकअप हटाने के साथ ही टोनर की मदद से स्किन को साफ करें। जिससे कि पोर्स में जमा गंदगी निकल जाए। साथ ही विटामिन सी युक्त सीरम या क्रीम को रात को सोने से पहले लगाएं। जिससे कि त्वचा रिपेयर हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *