टेक्नोलॉजी। वनप्लस जल्द अपनी नंबर सीरीज स्मार्टफोन OnePlus 11 को लॉन्च करने वाला है। फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। OnePlus 11 को इसी साल के अंत तक या 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलने की खबर है। वहीं फोन को 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
OnePlus 11 में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। फोन के साथ दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रवाइड लेंस होगा। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 लेंस दिया जाएगा। फ्रंट कैमरे के साथ 2X ऑप्टिकल जूम देखने को मिल सकता है। रियर कैमरे के साथ OIS और Hasselblad लेंस का सपोर्ट मिलेगा।
OnePlus 11 के साथ 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। वनप्लस के इस फोन के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। OnePlus 11 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा।
फोन में बैटरी लाइफ की बात करें तो OnePlus 11 के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। हालांकि अब तक कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।