हेयर केयर। जिस तरह बॉडी हाइजीन के लिए बॉडी वॉश जरूरी होता है, उसी तरह हम हेयर हाइजीन के लिए शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। शैंपू ना सिर्फ हेयर हाइजीन को मेंटेन करता है, बल्कि कई बार बालों को जरूरी न्यूट्रिएंट भी पहुंचाता है, जिससे हमारे बाल स्वस्थ रहते हैं और हेयरफॉल में भी कमी आती है। अगर आप अपने बालों की खूबसूरती बरकरार रखना चाहते हैं तो शैंपू खरीदते वक्त कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। गलत शैंपू से आप अपने बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें बालों और उनकी समस्या के हिसाब से सही शैंपू का चुनाव-
जाने क्या है हेयर टाइप:-
हर हेयर टाइप के लिए अलग शैंपू बना होता है, ऐसे में आपको अपने बालों के लिए शैंपू की शॉपिंग करते वक्त अपने हेयर टाइप के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। अगर आपके बाल ड्राई हैं और आप अपने बालों को धुलने के लिए मोस्टियराइज शैंपू नही इस्तेमाल किया तो इससे आपके बालों की क्वालिटी डिग्रेड हो जायेगी। ड्राई हेयर, ऑइली हेयर, फाइन हेयर, कलर ट्रीटमेंट हेयर, सभी के लिए अलग-अलग शैंपू इस्तेमाल करने चाहिए। भारी केमिकल वाले शैंपू बालों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं, इसलिए शैंपू के इंग्रेडिएंट्स का भी ध्यान रखना चाहिए।
शैंपू पर लगे लेबल से चुनाव:-
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो वह शैंपू लें जिसके लेबल पर वोल्यूमाइजिंग, स्ट्रेंथिंग, बैलेंसिंग लिखा हो। जबकि अगर आपके बाल ड्राई हैं तो वह शैंपू ले जिसके लेबल पर स्मूदनिंग, हाइड्रेटिंग जैसे वर्ड्स मेंशन किए हों।
जाने क्या है स्कैल्प टाइप:-
हर स्कैल्प टाइप को अलग प्रकार के न्यूट्रिएंट और केमिकल की जरूरत होती है। ऐसे में स्कैल्प के टाइप के हिसाब से ही शैंपू का चयन करना चाहिए। ऑयली स्कैल्प के लिए मॉइश्चराइजिंग शैंपू ठीक नही होता हैं। ये शैंपू ड्राई स्कैल्प के लिए एक दम परफेक्ट होता है। ऑयली स्कैल्प के लिए शैंपू चुनते वक्त वोल्यूमाइजिंग, स्ट्रैंदनिंग और बैलेंसिंग कीवर्ड को जरूर देखें।