टेबल टेनिस में ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी सनबीम सनसिटी स्‍कूल ने की अपने नाम

वाराणसी। 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सीबीएसई क्लस्टर-5 टेबल टेनिस प्रतियोगिता आर. एस वर्ल्‍ड स्कूल, वाराणसी में आयोजित किया गया, जिसमें सनबीम सनसिटी विद्यालय, वाराणसी ने ओवर ऑल चैपियनशिप ट्राफी अपने नाम की। इसमें अंडर 4 बालक वर्ग टीम में देव त्रिपाठी, अक्षत सिन्हा, पार्थ प्रभाकर व भास्कर ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 17 बालक वर्ग टीम में प्रियांशु सहानी, हर्षित गुप्ता, तरुन कुमार एवं उत्कर्ष प्रभाकर ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 19 बालक वर्ग टीम में आदित्य गुप्ता, अभिनव कुमार, अक्षत राय तथा मृनाल प्रमाणिक ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 19 बालिका वर्ग टीम में इशान्वी सिंह, श्रेया सहानी, याशिका जोहरी एवं प्रिया तिवारी कांस्य पदक जीतकर सेकेंड रनरअप रही। अंडर 17 बालिका वर्ग टीम में श्रुति सिंह, सिद्धि सिंह, साक्षी पटेल एवं मानसी जैन कांस्य पदक जीतकर सेकेंड रनरअप रही। इसी क्रम में अंडर 14 एकल बालक वर्ग में पार्थ प्रभाकर, अंडर 17 एकल बालक वर्ग में उत्कर्ष प्रभाकर ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 19 बालक एवं बालिका एकल वर्ग में मृनाल प्रमानिक एवं प्रिया तिवारी ने कांस्य पदक जीता। विदित हो 9 से 13 जनवरी तक श्री प्रकाश सिनर्जी स्कूल, पेडापुरम, आंध्र प्रदेश में होने वाली सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सनबीम सनसिटी विद्यालय की अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 बालक टीम वर्ग प्रतिभाग करेंगी तथा एकल वर्ग में पार्थ, तथा उत्कर्ष प्रतिभाग करेंगे। सनबीम विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक तथा निदेशिका भारती मधोक ने टीम सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय समूह के सी. ओ.ओ. आशीष राय एवं सनबीम सनसिटी विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने टीम का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *