नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में जी-20 फाइनेंस ट्रैक के तहत संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल की पहली बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई। बैठक में बाली जी-20 शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र पर चर्चा की गई। इटली और इंडोनेशिया ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की। जी-20 और आमंत्रित देशों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वित्त और स्वास्थ्य प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।
वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कार्य बल सचिवालय ने 2023 और उसके बाद की कार्य योजना का मसौदा तैयार करने के लिए भारत की अध्यक्षता तथा सह-अध्यक्षों इटली और इंडोनेशिया के साथ काम किया। मसौदे को 2023 के लिए वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल के सदस्यों ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में योगदान की प्रतिबद्धता जताई है।
संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल का गठन 2021 में रोम में जी-20 लीडर्स शिखर सम्मेलन में किया गया था। इसका उद्देश्य महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया से संबंधित मुद्दों पर संवाद और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके जरिए वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच अनुभवों व कार्यों को साझा करना है।