कारोबार। घरेलू शेयर बाजार में वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन बाजार हरे निशान पर खुला। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 60,847 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंक मजबूत होकर 18102 अंकों पर खुला। बाजार में शुरुआती कारोबारी सेशन में हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया और आईटीसी जैसी कंपनियों के शेयर में मजबूती दिख रही है।
वहीं वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से जारी मिनट्स के मुताबिक महंगाई जब तक बनी रहेगी, ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। अमेरिकी फेड ने भविष्य में भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। हालांकि फेड के कड़े रुख के बावजूद अमेरिकी बाजारों में हरियाली दिखी।