ब्यूटी टिप्स। बढ़ती उम्र में हर कोई हेल्थ के साथ-साथ अपनी स्किन का काफी ध्यान रखने लगता है। इसके लिए लोग पार्लर में कई तरीके के ट्रीटमेंट कराते हैं। ताकि उनके चेहरे से उनकी उम्र का पता ना लगे। पर, क्या आप जानते हैं कि, अगर आप अपनी डेली डाइट में कुछ सब्जियां शामिल कर लेंगें तो आपको किसी भी तरह की एंटी-एजिंग क्रीम या ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके चेहरे के रिंकल्स को रिमूव करने, स्किन को टाइट करने और चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने में मददगार हैं। इन तीनों को आप खाने में शामिल करने के साथ-साथ अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं। तो आइए इसके बारे में जानते है।
टमाटर :-
टमाटर में मौजूद पोषक तत्व आपके चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने में मदद करते हैं। यही वजह है कि, टमाटर को खाने के साथ-साथ इसका फेस मास्क भी बनाया जाता है। टमाटर में धूप से हुई टैनिंग को भी खत्म करने की क्षमता होती है। जिस वजह से लोग स्किन को साफ करने के लिए भी टमाटर का इस्तेमाल करते हैं।
गाजर :-
सर्दी के मौसम में गाजर मिलना बेहद ही आसान होता है। गाजर खाने में काफी टेस्टी होती है इसलिए डाइटिशियन हर रोज गाजर खाने की सलाह देते हैं। अगर आप अपने डेली के खाने में गाजर को शामिल कर लेगें तो स्किन में आने वाले लचीलेपन से छुटकारा मिल सकता है। गाजर को सलाद के तौर पर खाना सबसे फायदेमंद बताया गया है।
प्याज :-
प्याज एक ऐसी सब्जी है जो तकरीबन सभी घरों में पाई जाती है। प्याज का इस्तेमाल ना सिर्फ खाने के तड़का बनाने में बल्कि सलाद में भी किया जाता है। रोजाना इसके सेवन से कॉलेस्ट्रोल लेवल नियंत्रित रहता है। इसके साथ ही ये बालों की ग्रोथ में भी सहायक होता है। प्याज का सेवन करने से बढ़ती उम्र में भी जंवा दिखेंगे।