आशा और उम्मीद का केंद्र बन चुका है यूपी: पीएम मोदी

लखनऊ। यूपी में आज से तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट  का आगाज हो गया है। आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी बोले, मैं मुख्य अतिथि हूं पर यहां का सांसद भी हूं:-
पीएम मोदी ने अपने भाषण का प्रारंभ करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं मुख्य अतिथि हूं पर यूपी का सांसद भी हूं इसलिए आप सबका स्वागत करता हूं। उन्होंने प्रदेश में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ही बिजली से लेकर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। यह बदलाव सिर्फ छह साल में हुआ है। यूपी अब पूरे देश के लिए आशा और उम्मीद का केंद्र बन चुका है।

यूपी की पहचान अब गुड गवर्नेंस:-
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। अब यूपी अपनी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है।

प्रदेश में निवेश के लिए 29 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए:-
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में विकास का माहौल बन रहा है। प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहा है। यही कारण है कि यूपी इंवेस्टर्स समिट 2023 में प्रदेश में निवेश के लिए 18643 एमओयू साइन हुए हैं। जिससे प्रदेश में 29 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुला है। इससे 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी व रोजगार प्राप्त होंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, छद्म समाजवाद ने भारत के औद्योगीकरण को पहुंचाया नुकसान:-
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा होने के कारण ही आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है। अब यूपी मतलब शिक्षा हब, यूपी मतलब इंवेस्टमेंट हब और यूपी मतलब निवेश फ्रेंडली माहौल वाला प्रदेश है। उन्होंने कहा कि भारत में छद्म समाजवाद ने उद्योगों के खिलाफ माहौल बनाया है पर पीएम मोदी के नेतृत्व में अब यूपी व देश में उद्योगों को लेकर लोगों की धारणा बदली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *