लाइफ स्टाइल। अधिकतर घरों में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार सफाई के बावजूद फ्रिज से गंदी बदबू आने लगती है। ऐसे में फ्रिज साफ करने के लिए कॉफी बीन्स और संतरे के छिलके जैसी कुछ चीजों का इस्तेमाल बेस्ट होता है। जिसकी मदद से आप फ्रिज को आसानी से क्लीन और स्मैल फ्री बना सकते हैं। आइए जानते हैं फ्रिज को साफ करने के कुछ टिप्स-
नींबू का करें इस्तेमाल:-
फ्रिज की बदबू से छुटकारा पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कटोरी में पानी लें। अब नींबू को आधा काटकर इस पानी में डाल दें और फिर कटोरी को फ्रिज में रख दें। इससे कुछ समय में फ्रिज की बदबू पूरी तरह से दूर हो जाएगी।
बेकिंग सोडा:-
फ्रिज को स्मैल फ्री बनाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है। इसके लिए थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल से फ्रिज की सफाई करें। इससे फ्रिज की बदबू आसानी से खत्म हो जाएगी।
कॉफी बीन्स रखें:-
कॉफी बीन्स की मदद से भी आप फ्रिज की बदबू दूर कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी बीन्स को फ्रिज के अलग-अलग कोनों में रख दें। अब फ्रिज को रात भर के लिए बंद रहने दें। सुबह फ्रिज की स्मैल दूर हो जाएगी।
नमक से करें सफाई:-
फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए आप नमक से सफाई कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में नमक मिक्स करें। अब इस पानी में कपड़ा भिगोकर फ्रिज को साफ करें। इससे फ्रिज आसानी से स्मैल फ्री बन जाएगी।
संतरे का छिलका रखें:-
संतरे के छिलकों की मदद से भी आप फ्रिज को बदबू मुक्त बना सकते हैं। ऐसे में संतरे को छीलकर छिलका अलग कर लें। अब संतरे के छिलकों को फ्रिज में रखें। कुछ देर बाद फ्रिज की बदबू अपने आप गायब हो जाएगी।