पीएम मोदी ने एयरो इंडिया शो का किया उद्घाटन, बोले-‘यह सिर्फ शो नहीं, भारत की ताकत है’

बेंगलुरु। एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हुई। यह एयर शो पांच दिन चलेगा। पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘पहले यह सिर्फ एयर शो था, लेकिन अब ये ताकत बनकर उभर रहा है। यह भारत की नई ऊंचाई का संकेत है। इससे नई संभावनाएं पैदा होंगी।’ कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।

13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला यह शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित है। इसकी थीम ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज’ है।

वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने उद्घाटन समारोह में गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और फाइटर जेट से उड़ान भरी। गुरुकुल फॉर्मेशन में एक LCA, एक HAWKi, एक IJT, एक HTT-40 होता है। सबसे पहले फ्लाई पास्ट में हेलिकॉप्टर्स पर तिरंगे के साथ G20 का झंडा भी नजर आया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया की सफलता का जिक्र करते हुए कहा, “इस तरह की विशाल भागीदारी, भारत की उभरती व्यापारिक क्षमता में घरेलू एवं वैश्विक व्यापारी समुदाय के एक नए विश्वास का प्रमाण है। मैं आप सभी से रक्षा उत्पादन हब बनने की ओर भारत की यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करता हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक की भूमि धर्म, दर्शन, अध्यात्म, शौर्य-पराक्रम और विज्ञान की भूमि रही है। यह प्रदेश औद्योगिकरण में पायनियर रहा है और हमारे देश के आर्थिक विकास में योगदान देने वाले सबसे प्रमुख राज्यों में से एक है। ऐसे में एयरो इंडिया के आयोजन के लिए यह बेहद उपयुक्त स्थान है।

80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी:-
एयरो इंडिया 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी। लगभग 30 देशों के मंत्रियों, ग्लोबल और इंडियन ओईएम के 65 CEO के शामिल होने की संभावना है। यह आयोजन लगभग 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियों सहित 800 से ज्यादा डिफेंस कंपनियों की भागीदारी का भी गवाह बनेगा। शो के दौरान 75 हजार करोड़ के 251 एमओयू साइन किए जाएंगे।

एग्जीबिशन में भाग लेने वाली भारतीय कंपनियों में MSME और स्टार्ट-अप शामिल हैं, जो देश में स्पेसिफिक टेक्नोलॉजी, एयरोस्पेस और डिफेंस क्षमताओं में बढ़ोतरी का प्रदर्शन करेंगे।

बोइंग, डसॉल्ट एविएशन भी शामिल होंगे:-
एयरो इंडिया 2023 में प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, साब, सेफरीन, रोल्स रोइस, लार्सन एंड टूब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल होंगे।

एयर शो में वायु सेना के बेड़े में शामिल 36 राफेल के साथ एडवांस फोर्थ जनरेशन के मध्यम मल्टीरोल लड़ाकू विमान, एचएएल का स्वदेशी तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। सुखोई-30 एमकेआई फाइटर, ध्रुव और लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलसीएच) और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (एलयूएच) और ड्रोन शो भी प्रमुख आकर्षण होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *