ICC टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन शीर्ष पर, अश्विन को मिला दूसरा स्थान

स्पोर्ट्स। आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 40 साल की उम्र में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने शीर्ष गेंदबाज का स्थान गंवा दिया है। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन के अलावा भारत के रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

एंडरसन पिछले हफ्ते माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट लिए थे और इंग्लैंड ने यह मैच 267 रन से जीता था। इसी प्रदर्शन के दम पर एंडरसन ने 40 साल की उम्र में एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कमिंस चार साल तक टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज रहे।

यह छठा मौका है, जब 2003 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एंडरसन ने टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह मई 2016 में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे। इसके बाद 2018 में वह पांच महीने तक शीर्ष टेस्ट गेंदबाज रहे। इसके बाद कगिसो रबाडा ने उन्हें हटाया। अब एंडरसन ने फिर दमदार वापसी की है

दूसरे स्थान पर काबिज अश्विन उनसे सिर्फ दो रेटिंग अंक पीछे हैं। अश्विन कुल 864 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, कमिंस 858 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, लेकिन फिर भी भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं। अश्विन तीसरे टेस्ट में कमाल कर शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।

भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा टेस्ट गेंदबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर उठकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में दो पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक 158 रन बनाए हैं और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *