40 की उम्र में इन ड्रेसिंग स्‍टाइल से बनाएं दूरी, दिखेंगे ग्रेसफुल और हैंडसम

फैशन। जब पुरुष 40 की उम्र में प्रवेश करते हैं तो कई चीजों में बदलाव आता है। सोचने के नजरिये में ठहराव आने लगता है, आप पहले की तुलना में चीजों को अधिक मेच्‍योर तरीके से डील करने लगते हैं और लोग एकाएक आपकी अधिक इज्‍जत करने लगते हैं। इसकी वजह आपके शारीरि‍क बदलाव को कहा जा सकता है। आप जिस तरह खुद को कैरी करेंगे, लोगों का बर्ताव भी आपके प्रति वैसा ही रहेगा। इसके लिए जानना जरूरी है कि आप अपनी बढ़ती उम्र को किस तरह ग्रेसफुल बना सकते हैं। आइए जानते हैं 40 की उम्र के बाद हैंडसम दिखने के लिए इन फैशन टिप्‍स से बनाएं दूरी-

40 की उम्र में इन ड्रेसिंग स्‍टाइल को ना करें फॉलो:-

कार्गो शॉट्स को कहें ना:-

अगर आप 40 की उम्र के बाद ग्रेसफुल और हैंडसम दिखना चाहते हैं तो कार्गो पैंट या कार्गो शॉट्स से दूरी बनाएं। हालांकि ये कंफर्टेबल तो होते हैं, लेकिन ये आपके ग्रेस को कम कर सकता है।

सफेद टीशर्ट ना पहनें:-

अगर आप सफेद टीशर्ट पहनकर बाहर जाएंगे तो ऐसा लगेगा कि आप अभी-अभी सोकर उठे हैं। बेहतर होगा कि आप इससे दूरी बनाएं। अगर आपको सफेद टीशर्ट पहनना पसंद है तो कॉलर वाला टीशर्ट या सलीके से प्रेस किया टीशर्ट ही पहनें।

अच्‍छी फिटिंग की पहनें ड्रेस:-

अगर आप 40 की उम्र में अच्‍छी फिटिंग का ड्रेस पहनें तो ये आपकी पर्सनैलिटी पर खूब फबेगा। कभी भी ओवर साइट या टाइट कपड़े ना पहनें। इसलिए सही साइज का ही ड्रेस पहनें।

डेनिम जैकेट को कहें ना:-

डेनिम जैकेट लुक को आसानी से कूल बना देता है। लेकिन अगर आप 40 की उम्र में प्रवेश कर चुके हैं तो इससे दूरी बना लें। यह आपके लुक को कम ग्रेसफुल बनाएगा।

ना पहनें फेडेड जींस:-
अगर आप जींस पहनना पसंद करते हैं तो बेहतर होगा कि आप क्‍लासी रंग वाला या डार्क कलर जींस पहनें। लेकिन फेडेड जींस को बिलकुल ना पहनें। प्रिंटेड या शेड वाले जींस को भी पहनने से बचें।

क्‍लासी शूज पहनें:-

अगर आप अपने लिए स्‍नीकर खरीद रहे हैं तो नियोन कलर या वाइबरेंट कलर के जूते ना खरीदें। बेहतर होगा कि आप व्‍हाइट या ब्‍लैक कलर का स्‍नीकर, स्‍पोर्ट्स शूज आदि लें। फॉर्मल शूज के तौर पर ब्‍लैक और डार्क ब्राउन बेस्‍ट रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *