जीवन में तरक्की और मान-सम्मान के लिए रविवार को करें ये उपाय

धर्म। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। रविवार को ग्रहों के राजा सूर्य की पूजा का विधान है। माना जाता है कि इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद पूजा करने और जल देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। सूर्य देव की पूजा की महिमा का वर्णन शास्त्रों में भी किया गया है। शास्त्रों के मुताबिक सूर्य की आराधना से जीवन में सुख, धन, यश और आरोग्य की प्राप्ति होती है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में सूर्य का बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत है, तो व्यक्ति को जीवन में खूब कामयाबी और यश की प्राप्ति होती है। वहीं यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है, तो व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ग्रहों की स्थिति मजबूत करने के लिए सूर्य भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। वहीं यदि आप सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं तो रविवार को कुछ उपाय अवश्‍य करें। तो आइए जानते हैं रविवार के उपायों के बारे में…

-रविवार के दिन स्नान के बाद उगते सूरज को जल देना बहुत ही शुभ होता है। सूर्य देव को जल देने के बाद धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा भी करनी चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है।

-यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो आपको रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी होती है। साथ ही सूर्य देव की कृपा से जातक के जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं।

-शास्त्रों के मुताबिक, रोजाना सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए, लेकिन यदि आप रोजाना नहीं कर सकते तो कम से कम रविवार के दिन अवश्‍य करें। ऐसा करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

-यदि आप नौकरी और कारोबार में तरक्की चाहते हैं, तो रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित कर दें। ज्योतिष के मुताबिक ऐसा करने से सूर्य देव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *