छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।
नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र के बटुम गांव के पास सुबह हुई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के बैनर लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद सीएएफ की एक टीम ने राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित ओरछा पुलिस थाने से गश्त शुरू की थी।
अधिकारी ने कहा कि जब गश्ती दल बटुम के माध्यम से आगे बढ़ रहा था, तो सीएएफ की 16वीं बटालियन से संबंधित हेड कांस्टेबल संजय लकड़ा अनजाने में एक प्रेशर आईईडी कनेक्शन पर चढ़ गए, जिससे विस्फोट हो गया और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले लकड़ा के शव को स्थानीय अस्पताल लाया गया।