असली और नकली दवाओं की पहचान करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

काम की खबर।  बीमारियों को मात देने के लिए हम सभी दवाइयों की मदद लेते हैं। कॉमन वायरल इंफेक्शन से लेकर सीरियस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए दवा खाना बहुत जरूरी होता है। हालांकि, कई बार मार्केट में नकली दवा भी बिकती है, जिन्हें खाने से आपको जान का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में यदि आप चाहें तो 2 सिंपल तरीकों से मिनटों में असली और नकली दवाई की पहचान कर सकते हैं।

वैसे तो लोगों को सेहतमंद रहने के लिए दवा खाना पड़ता है, लेकिन वहीं नकली दवाई का रिएक्शन हेल्थ को काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं असली और नकली दवाई पहचानने के कुछ आसान तरीके, जिसे फॉलो करके आप अपनी सेहत का खास ख्याल रख सकते हैं।

यूनिक कोड को करें नोटिस :-
ओरिजनल दवाओं पर यूनिक कोड प्रिंट किया जाता है। इस कोड में दवा की मेन्युफैक्चरिंग डेट और लोकेशन से लेकर पूरी सप्लाई चेन की जानकारी विस्तार में मौजूद होती है। वहीं, एंटी-बायोटिक, पेन रिलीफ पिल्स, एंटी-एलर्जिक दवाएं भी इस लिस्ट में शामिल रहती हैं।

ऐसे में दवा खरीदते समय इस पर बना क्यूआर कोड अवश्‍य स्कैन करें। जिससे आपको दवा की पूरी जानकारी तुरंत प्राप्त हो जाएगी और आप नकली दवा खरीदने से बच सकेंगे। बता दें कि कई बार नकली दवा पर क्यूआर कोड भी नहीं लगाया जाता है। ऐसे में क्यूआर कोड ना होने पर समझ जाएं कि आपकी दवाई नकली है।

पूरी तरह से सेफ है क्यूआर कोड :-
कई बार लोगों को कन्फ्यूजन रहती है कि नकली दवा बनाने वाले लोग दवा का क्यूआर कोड भी कॉपी कर सकते हैं। हालांकि दवा पर बना यूनीक कोड एडवांस वर्जन होने के साथ-साथ सेंट्रल डेटाबेस एजेंसी द्वारा जारी किया जाता है। वहीं हर दवा के साथ यूनीक क्यूआर कोड भी बदल दिया जाता है। ऐसे में दवा पर बना बारकोड सिंगल यूज के लिए ही होता है।

जिसे कॉपी करना किसी भी मिलावट खोर के लिए संभव नहीं हो पाता है। खासकर 100 रुपए की ऊपर वाली दवाओं पर बारकोड लगाना अवश्‍य होता है। ऐसे में दवा पर बारकोड ना होने की स्थित में इसे खरीदने से बचना ही अच्‍छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *