कन्याकुमारी की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

यात्रा। कन्याकुमारी को देश का आखिरी छोर माना जाता है। वैसे तो भारत में खूबसूरत जगहों की कमी नहीं है लेकिन देश के अंतिम छोर का नजारा भी काफी खूबसूरत है। कन्याकुमारी में देखने के लिए बहुत कुछ मौजूद है। तमिलनाडु में स्थित कन्याकुमारी हिंद महासागर के खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है। आइए जानते कन्याकुमारी में घूमने की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में-

विवेकानंद रॉक मेमोरियल:-

कन्याकुमारी के एक मिनी आईलैंड पर स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में स्वामी विवेकानंद की शानदार मूर्ति मौजूद है। मान्यता है कि इसी जगह पर 3 दिन ध्यान करने के बाद स्‍वामी विवेकानंद को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। वहीं मेमोरियल के बैकग्राउंड में हिंद महासागर का व्यू बेहद शानदार दिखाई देता है।

तिरुवल्लुवर की मूर्ति:-

विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास स्थित तिरुवल्लुवर की मूर्ति 133 फीट ऊंची है। खासकर हिस्ट्री लवर्स और वास्तुकला से प्यार करने वाले लोगों के लिए ये नजारा बेहद आकर्षक साबित हो सकता है।

लेडी ऑफ रैनसम चर्च:-

समुद्र के छोर पर स्थित लेडी ऑफ रैनसम चर्च मदर मेरी को समर्पित है। गोथिक वास्तुकला का नमूना इस चर्च की आलीशान नक्काशी पर्यटकों को काफी पसंद आती है। वहीं शाम के समय चर्च का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

सुनामी स्मारक:-

कन्याकुमारी में स्थित सुनामी स्मारक साल 2004 में आए भूकंप और भयंकर सुनामी की याद में बनवाया गया है। 16 फुट ऊंचे इस स्मारक के एक हाथ में जलता दीपक और दूसरा हाथ सुनामी की लहरों को रोकता नजर आता है।

गांधी मंडपम:-

कन्याकुमारी में मौजूद गांधी मंडपम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है। महात्‍मा गांधी की मृत्यु के बाद उनकी राख को इसी मंडप में रखा गया था। जहां लोगों ने गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी1 जिसके बाद राख को हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के त्रिवेणी संगम में विसर्जित कर दिया गया था। यहां विशाल पुस्तकालय और साहित्य का संग्रह भी स्थित है।

थिरपराप्पु वॉटरफॉल:-

कन्याकुमारी में स्थित थिरपराप्पु वॉटरफॉल लगभग 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है। वॉटरफॉल के मेन गेट पर एक शिव मंदिर भी है। वहीं वॉटरफॉल के नीचे मौजूद कुंड में लोग बॉथिंग का भरपूर लुत्फ उठाते हैं।

कन्याकुमारी बीच:-

कन्याकुमारी बीच देश के खूबसूरत बीचों में से एक है। इस बीच पर बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर का संगम होता है। साथ ही कन्याकुमारी बीच सनसेट और सनराइज के खूबसूरत नजारों के लिए भी जाना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *