सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जनता को दिया सड़क का तोहफा, बोले ग्रामीण- आजादी के बाद पहली बार देखने को मिली है ऐसी सड़क

गाजीपुर। बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त जनप्रतिनिधि होने का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र में तमाम विकास कार्यों के साथ ही पात्रों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो, इसका भी सांसद द्वारा ध्यान रखा जा रहा है। इसी ध्यान के कड़ी में वर्षों से बदहाल मुहम्मदाबाद-चितबड़ागांव मार्ग की सूरत बदलने का भी कार्य सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया। इस शानदार सड़क की तारीफ करते हुए लोग यह कह रहे हैं कि आजादी के बाद पहली बार आवागमन के लिए ऐसी सड़क नसीब हुई है।

मालूम हो कि, मुहम्मदाबाद-चितबड़ागांव मार्ग की हालत बद से बदतर थी। आलम यह था कि हर कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद थे। तमाम जगहों पर पिच की जगह गिट्टी और मुट्टी दिखाई दे रही थी। ऐसे में इस सड़क पर आवागमन करना लोगों के लिए काफी कष्टदायक साबित होता था। बारिश होने के बाद सड़क की सूरत और भी बिगड़ जाती थी, जिससे आवागमन करने वालों की परेशानियों में और इजाफा हो जाता था।

इस परेशानी को देखते हुए लोगों ने पूर्व सांसद नीरज शेखर से कई बार गुहार लगाई। इसके बाद भी सड़क की सूरत नहीं बदली और आवागमन को लेकर लोगों की परेशानियां बरकरार रही। इसी बीच जब इस सड़क की बदहाली की जानकारी बलिया से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को मिली तो उन्होंने लोगों की इस समस्या के समाधान का निर्णय लिया।

सांसद ने शानदार निर्माण कराकर चमचमाती सकड़ की सौगात क्षेत्रवासियों को देते हुए उनकी परेशानियों का समाधान कराया। यह सड़क मुहम्मदाबाद से दुबिहा मोड़ तक बनी है। इस शानदार सड़क से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने वर्षों से बदहाल सड़क की सूरत बदलकर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य किया  है। आजादी के बाद से पहली बार ऐसी रोड देखने को मिल रही है। बता दें कि यह सड़क मेसर्स विनोद कुमार राय फर्म द्वारा बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *