भारत और फ्रांस की सेना के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरु

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस की सेना के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास मंगलवार से केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू हो गया। दोनों देशों की सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे इस सैन्य अभ्यास को ‘फ्रिंजेक्स-23’ नाम दिया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार फ्रांस की सेना के साथ यह सैन्य अभ्यास दो दिन तक केरल में तिरुवनंतपुरम के पैंगोड मिलिट्री स्टेशन में होगा।

इस सैन्‍य अभ्‍यास की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी थी। मंत्रालय के अनुसार, भारत और फ्रांस के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सामरिक स्तर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन, समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना है। सैन्य अभ्यास की कार्यसूची में संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत शामिल है। इसके अंतर्गत दोनों देशों की सेनाएं एक विशेष संयुक्त कमांड फोर्स की स्थापना करेंगी। इस कमांड पोस्ट में आपदा राहत के उद्देश्य से परिकल्पित क्षेत्र को सुरक्षित करने का अभ्यास किया जाएगा। यहां किए जाने वाले प्रशिक्षण में संचालन तथा आंतरिक रूप से विस्थापित आबादी के लिए शिविर की स्थापना व आपदा राहत सामग्री की सुगम आवाजाही शामिल है।

बता दें कि यह पहली बार है जब दोनों देशों की सेनाएं इस प्रारूप में तिरुवनंतपुरम स्थित भारतीय सेना के सैनिकों और फ्रांस की 6वीं लाइट आर्मर्ड ब्रिगेड के एक-एक कंपनी समूह के प्रत्येक दल के साथ शामिल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *