iQoo ने अपने नए मिड-रेंज फोन iQoo Z7i कि‍या लॉन्च

गैजेट्स। स्मार्टफोन ब्रांड iQoo ने अपने नए मिड-रेंज फोन iQoo Z7i को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लैस किया गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप और 128 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट है। फोन में Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.1 भी मिलता है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…

 कीमत :- 

iQoo का नया फोन घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। फोन आइस लेक ब्लू और मून शैडो कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। iQoo Z7i के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 949 चीनी युआन (लगभग 11,288 रुपये) और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 11,888 रुपये) रखी गई है।

वहीं फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन (लगभग 13,000 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन को ग्लोबल और भारत में लॉन्चिंग से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है।

स्पेसिफिकेशन :-

फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। इसमें एंड्रॉयड 13 ओरिजिन ओएस ओशन मिलता है। iQoo Z7i में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो कि 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और  (720×1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। एलसीडी डिस्प्ले में 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 88.99 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और Mali-G57 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा :-

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें  डुअल रियर कैमरा यूनिट पैक की गई है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी :-

फोन के साथ कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi , ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5,000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 17.2 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 29 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *