नई दिल्ली। जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। 2023 को टूरिज्म एक्सचेंज के रूप में मना रहे हैं। \
]जापानी पीएम किशिदा ने मई महीने में G-7 की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया। इससे पहले सोमवार सुबह जापानी प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे। जापानी पीएम किशिदा के दौरे का उद्देश्य भारत और जापान के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश और उच्च तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है। पीएम फुमियो किशिदा और भारतीय पीएम मोदी के बीच भारत की अध्यक्षता में हो रहे G-20 और जापान की अध्यक्षता में होने वाली G-7 की बैठकों की प्राथमिकताओं को लेकर बातचीत हुई।