एस्ट्रोलॉजी। नवरात्रि पर मां जगदंबा की कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के 9 दिन मां जगत जननी जगदंबा अपने भक्तों के बीच में रहती हैं और भक्त मां की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं। 9 दिनों तक मां जगदंबे के नौ रूपों की पूजा आराधना की जाती है तो दूसरी तरफ तुलसी के पौधे को भी नवरात्र में बड़ा पवित्र माना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है। ऐसे में अगर आपको मां लक्ष्मी की कृपा पानी है तो नवरात्रि में आप तुलसी के पौधे को देवी का स्वरूप मानकर विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना कर सकते हैं, जिससे माता दुर्गा और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। तो आइए जानते हैं आखिर वह कौन सा उपाय है जिससे मां जगत जननी जगदंबा और माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।
बेहद पवित्र माना जाता है तुलसी का पौधा
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बड़ा पवित्र माना जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी के ही स्वरूप होता है, जिसका सनातन धर्म में लोग पूजा आराधना करते हैं। नवरात्रि में अगर आप तुलसी का पौधा अपने घर पर नहीं लगाए हैं तो आप लगा सकते हैं। इतना ही नहीं घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है।
तुलसी के पौधे की करें परिक्रमा
चैत्र नवरात्रि में दीपक प्रज्वलित करते समय मां दुर्गा के साथ तुलसी के पौधे के पास भी जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इतना ही नहीं नवरात्रि के दिन विधि-विधान पूर्वक तुलसी की पूजा करने से सेहत संबंधित परेशानियां दूर होती हैं। नवरात्रि में तुलसी के पौधे पर नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही तुलसी के पौधे की परिक्रमा करना चाहिए। ऐसा करने से घर और परिवार में क्लेश से मुक्ति मिलती है।