‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के बाद पीएम मोदी ने सुनने वालों को दिया धन्यवाद

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को प्रसारित किया गया। इस दौरान पीएम ने‘मन की बात’ के कार्यक्रम को सुनने वालों के प्रति आभार जताया। तथा उन्‍होने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं भारत और दुनिया भर के लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मन की बात के 100वें एपिसोड को देखा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं उन सभी से आग्रह करता हूं, जिन्होंने कार्यक्रम को सुना है कि वे उन विशेष पलों की तस्वीरें साझा करें। आप NaMo App पर ऐसा कर सकते हैं।’

बता दें कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद  तीन अक्टूबर 2014 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके माध्यम से वह हर महीने के आखिरी रविवार को विभिन्न मुद्दों पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। ‘मन की बात’ के लिए श्रोताओं से राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दों पर सुझाव और विचार भी आमंत्रित किए जाते हैं।  कार्यक्रम की 100वीं कड़ी से पहले पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम उनके लिए ‘एक विशेष यात्रा’ रहा है।

पीएम मोदी ने  ‘मन की बात’ की 100वीं एपिसोड में अपने विचार साझा करते हुए यह कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी, लेकिन ‘मन की बात’ ने इसका समाधान दिया और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया। जबकि उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के ‘मन की बात’ है। यह उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। ‘मन की बात’ देशवासियों की अच्छाइयों और उनकी सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है।’

उन्‍होने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है, जो हर महीने आता है और जिसका सभी इंतजार करते हैं। वहीं उन्‍होने ये भी कहा कि ‘हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की भागीदारी का जश्न मनाते हैं। ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया और लोगों ने इसे जनआंदोलन बना दिया।’ इसा क्रम में उन्‍होने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, स्वच्छ भारत अभियान, खादी को लोकप्रिय बनाने और प्रकृति से जुड़े कार्यक्रमों का उल्लेख किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *