होसपेट। कर्नाटक के होसपेट में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन सभा को संबोधित किया। वहां उन्होने कहा कि ‘आज मेरा सौभाग्य है कि मैं हनुमान जी की इस पावन भूमि को नमन कर रहा हूं। लेकिन इसके साथ ही दुर्भाग्य देख रहा हूं, आज जब मैं यहां आया हूं तो उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बजरंगबली पर ताला लगाने का फैसला किया है। कांग्रेस ने पहले श्री राम को बंद किया था और अब उन्होंने जय बजरंगबली का जाप करने वालों को बंद करने का फैसला किया है।’
उन्होने आगे कहा कि ‘यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘बीजेपी कर्नाटक की मान-मर्यादा और संस्कृति पर कोई आंच नहीं आने देगी। बीजेपी कर्नाटक के विकास के लिए, यहां के लोगों को आधुनिक सुविधा देने के लिए… नए अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दशकों के शासन ने शहरों और गांवों के बीच खाई को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था, बीजेपी सरकार गांव और शहर के बीच खाई को लगातार कम करने में जुटी हुई है। आज हमारे गांवों के बीच शहरों जैसी सुविधा पहुंच रही है। गांव से जुड़ी दूसरी चुनौतियों का भी बीजेपी सरकार समाधान कर रही है। वहीं उन्होने कहा कि हम्पी एक ऐसी जगह है, जिसपर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है। लेकिन गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस ने कभी भी भारत के इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं किया। इसका नुकसान हम्पी जैसे स्थानों को भी उठाना पड़ा। यह बीजेपी की ही सरकार है, जो अब ‘स्वदेश दर्शन’ के द्वारा हम्पी की ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण कर रही है।