मैनपुरी। मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी के खिलाफ डीजी जेल एस एन साबत ने जांच के आदेश दिए हैं उन पर अंबेडकर जयंती पर जेल में हुई कार्यक्रम के दौरान सिपाहियों को गालियां देने और अन्य आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप है। बता दें कि डीजी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सहारनपुर के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे को जांच अधिकारी बनाया है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर जयंती पर जेल में हुए कार्यक्रम में कुछ सिपाही आपस में बात कर रहे थे जिससे कार्यक्रम के संचालन में व्यवधान हो रहा था इसे देख जेल अधीक्षक ने मंच पर आकर शोर करने वाले सिपाहियों को भला बुरा कहना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया था।