Project Cheetah: कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शावकों की मौत

Sheopur News: भारत के प्रोजेक्ट चीता को लेकर किए जा रहे प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। मध्‍य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में आज दो और चीता शावकों की मौत हो गई है। इससे पहले एक शावक की मौत मंगलवार को हुई थी। अब एक ही शावक शेष बचा है। शुरुआती जानकारी कहती है कि इन शावकों की मौत कुपोषण की वजह से हुई है।

मालूम हो कि नामीबिया से 17 सितंबर को भारत में चीता सियाया उर्फ ज्वाला को लाया गया था। जिसने दो महीने पहले मार्च के आखिरी हफ्ते में चार शावकों को जन्म दिया था। जिसमें से तीन शावकों की अब तक मौत हो चुकी है। इन्हें मिलाकर अफ्रीकी देशों से लाए गए चीतों में से अब तक छह की मौत हो चुकी है। इनमे तीन शावक और तीन वयस्क चीता शामिल हैं। अब कूनो नेशनल पार्क में 17 वयस्क चीता और एक शावक जीवित हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *