मणिपुर हिंसा: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंफाल, कई राजनीतिक नेताओं के साथ की बैठक

Imphal News:  मणिपुर में कुछ दिनों से लागातार हिंसा जारी है जो थमने का नाम ही नही ले रहा है। इसी दौरान मणिपुर में शांति स्‍थापित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  सोमवार की देर रात इंफाल पहुंचे। वहां उन्‍होने राजनीतिक एवं नागरिक संस्था के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान इंफाल के सीएम एन. बीरेन सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले, उन्होंने इस महीने की शुरुआत में दंगे से बुरी तरह प्रभावित हुए इलाकों में से एक चुराचांदपुर का दौरा भी किया। इस बीच, इंफाल में कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकले। ख्वैरामबंद बाजार क्षेत्र में लोगों की सामान्य आवाजाही भी देखी गई।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार की देर रात को विमान से इंफाल पहुंचे। उनके साथ गृह सचिव भी थे। शाह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार देर रात को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, उनके कुछ कैबिनेट सहयोगियों, खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुातबकि बताया गया कि बैठक में राहत संबंधी कई उपायों और पूर्वोत्तर के राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम करने के लिए आपूर्ति बढ़ाने जैसे कदमों पर अहम फैसला किया गया। मालुम हो कि राज्य में इस महीने की शुरुआत में जातीय हिंसा होने के बाद से यहां आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं।

बता दें कि मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से गृह मंत्री की मणिपुर की पहली यात्रा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के साथ भी गृह मंत्री बैठक कर सकते हैं। वहीं इनमें से कई तो पड़ोसी राज्य जा चुके हैं लेकिन बातचीत में शामिल होने के लिए उनके आने की उम्‍मीद है। कुकी समुदाय के लोग जिस जिले में रहते हैं उसके लिए वे अलग प्रशासन की मांग कर रहे हैं और ऐसा नहीं होने पर उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *