Gujarat: बिपरजॉय से प्रभावित इलाकों का गृ‍ह मंत्री ने किया निरीक्षण, अस्पताल में पीडि़तों से की मुलाकात

दक्षिण-पूर्व अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में अपना कहर बरपाया। जिसका जायजा लेनें के लिए गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंचे। वहां उन्‍होने तुफान से प्रभावित इलाको का निरीक्षण किया। गृह मंत्री ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जाना। साथ ही मांडवी सिविल अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की और उनके हालचाल लिए।

मालुम हो कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय एक दिन पहले गुजरात के तट से टकराने के बाद शुक्रवार को आगे तो बढ़ गया, लेकिन पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया। हर तरफ उखड़े हुए पेड़-पौधे नजर आ रहे है। वहीं, गुजरात वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गिर वन में लगभग 1,000 पेड़ उखड़ गए वही द्वारका, जामनगर और कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय के कारण 450 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि सन् 1998 में गुजरात में आए भीषण तूफान में करीब 4,000 लोगों ने जान गंवाई थी।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय ने राज्य में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के आठ जिलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, पूर्व चेतावनी और पुख्ता तैयारियों ने किसी तरह की जनहानि नहीं होने दी। समय रहते एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।

बता दें कि बिपरजॉय से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंचेंगे। वह यहां कच्छ और जखाऊ बंदरगाह का दौरा करेंगे। बाद में मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *