Weather: मानसून ने दी लखनऊ में दस्तक, बारिश का इंतजार हुआ खत्म, मिलेगी गर्मी से राहत

Lucknow news today : इन दिनों पूरा प्रदेश तीखी धूप और तपती गर्मी का प्रकोप झेल रहा है ऐसे में इंतजार था तो बस मानसून आने का, जो कि अब खत्‍म हो चुका है। जी हां. आपको बता दें कि शनिवार की देर रात करीब 12 बजे मानसून  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रवेश कर गया।

सुबह से छाए मानसूनी घने काले बादलों ने झमाझम के संकेत सुबह से ही देने शुरू कर दिए थे। रात 12.34 बजे मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया। जिन इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें लखनऊ भी शामिल है। मौसम विभाग का कहना है कि सिस्टम एकदम अनुकूल बना है और ये लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का कारण बन रहा है।

राजधानी लखनऊ में शनिवार को दिन भर लोग चिलचिलाती धूप व जबरदस्त उमस से जूझ रहे थे। हांलाकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि मानसून का प्रवेश लखनऊ में कभी भी हो सकता है। जबकि शनिवार को दिन भर काले घने बादल छाए रहे, कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई। बादलों का डेरा देख लग रहा था कि कभी भी घनघोर बरसात हो सकती है, लेकिन बादलों की गतिशीलता के कारण एसा नहीं हो सका। मौसम विभाग ने देर रात बारिश शुरू होने का अंदेशा भी जताया था।

जानकारी के मुताबिक, आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि  नमी का प्रतिशत 90 रहा, इसके कारण उमस ज्यादा रही। वहीं पारा भी 38.5 और 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन और रात दोनों पारे में शुक्रवार की अपेक्षा एक डिग्री के आसपास की बढ़ोतरी हुई। उन्‍हाने कहा कि राजधानी में मानसून किसी भी समय प्रवेश कर सकता है। जिससे रविवार को मौसम अच्छा रहेगा। रविवार को बारिश होने की संभावना है।

इसके बाद 26 जून से लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने अमरोहा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत के लिए आरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से ज्यादा भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के लिए भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *