Brihanmumbai Municipal Corporation: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उससे सटे ठाणे में आज सुबह से ही हो रही लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कुछ इमारतों का हिस्सा ढह गया बाजारों से गावों तक पानी-पानी ही नजर अर रहा है। वहीं, सड़क पर जलजमाव के कारण अंधेरी सबवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा। वहीं अभी तक मलाड में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत की भी खबर सामने आई है।
बीएमसी के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में देश की आर्थिक राजधानी में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बीएमसी ने कहा, ‘सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देशित किया जाता है कि अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले सभी निचले इलाकों का दौरा करें जहां जलजमाव की संभावना है और तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें।’
वहीं, भारतीस मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है और कहा है कि अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है। उधर रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे मार्गों पर उपनगरीय ट्रेन का सामान्य रूप से परिचालन हो रहा है, हालांकि परिचालन में कुछ मिनट की देरी हुई है।
पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कौशल दोशी नामक 38 वर्षीय शख्स पश्चिमी उपनगर मलाड के मामलेदरवाड़ी जंक्शन पर एक पेड़ गिरने से घायल हो गया। जिसे नगर निगम संचालित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।