Varanasi: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, मंदिर, पर्यटन स्थल व धरोहरों की राह आसान करेगी ये तकनीक

Varanasi: शिव की नगरी काशी आने वालों के लिए एक खुशखबरी है। जी हां काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंदिरों, शिवालयों के साथ ही यहां के पर्यटन स्थलों और धरोहरों की राह क्यूआर कोड आसान करेंगे। क्यूआर कोड स्कैन कर पर्यटक यहां के मंदिरों और पर्यटन स्थलों के बारे में ही नहीं, बल्कि वहां तक पहुंचने का रास्ता भी आसानी से तय कर सकेंगे।

उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि आध्यात्मिक नगरी काशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। मंदिरों और धरोहरों की सही जानकारी न होने के कारण पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उनकी सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए काशी के प्रमुख पर्यटन स्थलों और मंदिरों की जानकारी ऑनलाइन करने के साथ उन्हें क्यूआर कोड से लैस किया गया। क्यूआर कोड स्कैन करते ही उन्हें पर्यटन स्थलों व मंदिरों की सभी जानकारी मिल जाएगी और वहां तक पहुंचने का सुगम मार्ग भी मिल जाएगा। इस तरह विदेशी पर्यटक अवैध गाइड के झांसे में नहीं फंसेंगे और सीधे धरोहर स्थल तक पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *