एक्शन पॉड के सा‍थ Insta360 Go 3 कैमरा लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Gadgets: टेक्‍नोलॉजी कंपनी ने Insta360 Go 3 कैमरा लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Insta360 Go 2 को 2021 में लॉन्‍च किया था। Insta360 Go 3 को मैग्नेटिक बॉडी के साथ पेश किया गया है। इसके साथ नए एक्शन पॉड का सपोर्ट है। नए एक्शन पॉड में फ्लिप टचस्क्रीन है जिसमें प्रीव्यू देखा जा सकेगा। Insta360 Go 3 के साथ लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। Insta360 Go 3 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

कीमत
इस कैमरे की कीमत की बात करें तो Insta360 Go 3 के 32 जीबी वेरियंट की कीमत 379 डॉलर यानी करीब 31,100 रुपये, 64 जीबी की कीमत 399 डॉलर यानी करीब 32,700 रुपये और 128 जीबी की कीमत 429 यानी करीब 35,200 रुपये रखी गई है। इस कैमरे को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। भारत में Insta360 Go 3 की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

स्पेसिफिकेशन
स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो Insta360 Go 3 की डिजाइन 2021 में लॉन्च हुए Insta360 Go 2 जैसी ही है। Insta360 Go 3 के साथ 2.7K रिजॉल्यूशन 24fps तक मिलेगा। इससे आप फुल एचडी पर 2K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जो कि 50fps होगा। इसमें HDR फोटो, इंटरनल, फोटो और स्टारलैप्स जैसे फोटो मोड मिलते हैं। इसमे FreeFrame Video, Video, Timelapse, Slow और TimeShift जैसे वीडियो मोड मिलते हैं।

यह कैमरा INSP और DNG फॉर्मेट में और वीडियो-ऑडियो AAC और MP4 फॉर्मेट में रिकॉर्ड होंगे। इसके साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज और 310mAh की बैटरी सपोर्ट है। कंपनी ने बैटरी को लेकर एक्शन पैड के साथ 45 मिनट के बैकअप का दावा कया है। इसके साथ क्विक चार्जर भी मिलता है।

कैमरा एक्शन पैड से चार्ज हो जाएगा। एक्शन पैड में 1270mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए Insta360 Go 3 में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5 और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX8 की रेटिंग मिली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *