Open Market Sale Scheme: गेहूं और चावल के दाम दिन प्रतिदिन आसमान को छू रहा है। ऐसे में आनाजों के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचेगी।
वहीं, फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने बताया कि हाल में गेहूं और चावल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन गेहूं ओपन मार्केट सेल स्कीम (ओएमएसएस) के तहत बेचने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि यह कुछ महीने पहले घोषित ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत 15 लाख टन गेहूं और 5 लाख टन चावल की बिक्री के अलावा है। अब तक 7 लाख टन गेहूं ओएमएसएस के तहत ई-नीलामी के माध्यम से बेचा गया है। चावल की बिक्री बहुत कम रही है।
चोपड़ा ने कहा कि 7 अगस्त को, एक साल में गेहूं की कीमतें खुदरा बाजार में 6.77 फीसदी और थोक बाजार में 7.37 फीसदी बढ़ी हैं। इसी तरह खुदरा बाजार में चावल की कीमतें 10.63 फीसदी और थोक बाजार में 11.12 फीसदी बढ़ी हैं। चावल का रिजर्व प्राइज 2 रुपये घटाकर 29 रुपये प्रति किलोग्राम किया जा रहा है।
सरकार का यह फैसला यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अनाज की कीमतों में लगातार जारी तेजी के बीच आया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद जताई जा रही है कि इस फैसले से खाद्य महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी।