Krishna Janmabhoomi Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्टियों ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कृष्ण जन्मभूमि के ट्रस्टियों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर शाही ईदगाह में ज्ञानवापी जैसे सर्वे की मांग की है। इस याचिका में कहा गया है कि ‘विवादित भूमि के संबंध में याचिकाकर्ता और प्रतिवादी नंबर 1 द्वारा किए गए दावे की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए, वैज्ञानिक सर्वेक्षण करना अनिवार्य है।
यह सर्वेक्षण आवश्यक डेटा प्रदान करेगा और सटीकता की पुष्टि करेगा और किसी भी निष्कर्ष या निर्णय के लिए एक विश्वसनीय और आधार प्रदान करेगा।’ विवादित भूमि के संबंध में, धार्मिक इतिहास और धार्मिक संदर्भ में साइट के महत्व को पूरी तरह से समझने के लिए, उचित वैज्ञानिक सर्वेक्षण और इसके माध्यम से इसके अतीत की व्यापक जांच और अध्ययन आवश्यक है।
आपको बता दें कि एएसआई टीम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ज्ञानवापी के सर्वे को अंजाम दे रही है। थ्रीडी मैपिंग, स्कैनिंग, हाईटेक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं आईआईटी कानपुर से एक्सपर्ट की टीम को ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन से सर्वे के लिए बुलाया गया है। इस तकनीक से खुदाई किए बिना जमीन के नीचे जांच की जाएगी।