Stock Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 19750 के पार पहुंच गया। इस दौरान कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 9 प्रतिशत जबकि आईआरएफसी के शेयरों में 5% की बढ़ोत्तरी हुई।
एलएंडटी, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजार आज लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ ओपनिंग किए। सुबह करीब 9.25 बजे बीएसई सेंसेक्स 154 अंक या 0.23% बढ़कर 66,420 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा। जबकि दूसरी ओर निफ्टी 37 अंकों या 0.19% की तेजी के साथ 19,764 पर ट्रेड कर रहा था।