Air quality in delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है. प्रदुषण से निपटने के लिए ग्रडेड रिस्पांस एक्शन का भी प्रयोग किया जा रहा है. प्रदुषण को कम करने के तमाम कोशिशो को बाउजूद भी हालातों का जायजा लेने के बाद परिणाम चौकाने वाले ही सामने आए है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आई खराबी
आपको बता दें कि सोमवार को नवीनतम एक्यूआई 309 के साथ दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली एनसीआर में भी हवा की गुणवत्ता दिन प्रति दिन बिगड़ी ही जा रही है. सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 322 है.
वहीं दिल्ली के आनंद विहार, हसनपुर डिपो, राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के आसपास के इलाकों में धुंध के चलते कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है. नेहरू पार्क और तीन मूर्ति मार्ग के आसपास पूरी तरह धुंध छायी हुई है, वहीं इंडिया गेट और कर्तव्य पथ का भी दृश्य कुछ इसी तरह का बना हुआ है.