Shardiya Navratri: नवमी पर सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, पांव पखार उतारी आ‍रती

Gorakhpur: जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना के विशेष पर्व शारदीय नवरात्रि का पूरे देश में अलग ही धूम रहता है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व के आखिरी दिन कुंवारी कन्‍याओं को देवी का रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है. इसी क्रम में नवमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि-विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की. उन्‍होंने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया. इसके बाद दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम योगी ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक भैरव पूजन भी किया.

कन्या पूजन अनुष्ठान में सोमवार सुबह उन्‍होंने मठ के प्रथम तल पर स्थित भोजन कक्ष में श्रद्धाभाव से परंपरागत रूप से पीतल के परात में चांदी के लोटे में भरे जल से नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोए. उनके मस्तक पर रोली, चंदन, दही, अक्षत, दूर्वा का तिलक लगाया. चुनरी ओढ़ाकर, उपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया. कन्‍या पूजन के बाद इन कन्याओं सहित सौ से अधिक कन्याओं व छोटे बालकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा. नौ कन्याओं के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *