December Bank Holidays: आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्ट के अनुसार, साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक में कामकाज हड़ताल, साप्ताहिक अवकाश और कुछ अन्य प्रमुख दिवसों की वजह से नहीं होगा. इन छुट्टियों में साप्ताहिक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है. वहीं ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन ने दिसंबर में छह अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में हड़ताल करने की घोषणा की है. हालांकि इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगी. ग्राहक इनके जरिए अपने बैंकिंग से जुड़े काम निपटा सकेंगे.
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के मुताबिक, सभी बैंक छुट्टियों को चार अलग-अलग वर्गों में बांटा जाता है. ये वर्ग हैं रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के अंतर्गत मिलने वाली छुट्टियां, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत मिलने वाली छुट्टियां, बैंकों के खाते क्लोज करने से संबंधित छुट्टियां और राज्यों की तरफ से निर्धारित बैंक छुट्टियां. RBI द्वारा जारी हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश नेशनल लेवल के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
अगर आप कोई जरूरी काम निपटाने के लिए अगले महीने बैंक जाने का मन बना रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट अवश्य देखें.
(December Bank Holidays) की लिस्ट
-1 दिसंबर, शुक्रवार: राज्य स्थापना दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस की वजह से अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक बंद
-3 दिसंबर, रविवार: साप्ताहिक छुट्टी
-4 दिसंबर, सोमवार: संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा में बैंक बंद रहेंगे
-9 दिसंबर, शनिवार: दूसरे शनिवार की छुट्टी
-10 दिसंबर, रविवार: साप्ताहिक छुट्टी
-12 दिसंबर, मंगलवार: पो-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक बंद
-13 दिसंबर, बुधवार: लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद
-14 दिसंबर, गुरुवार: लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद
-17 दिसंबर, रविवार: साप्ताहिक छुट्टी
-18 दिसंबर, सोमवार: यू सोसो थांम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद
-19 दिसंबर, मंगलवार: गोवा मुक्ति दिवस, गोवा में बैंक बंद
-23 दिसंबर, शनिवार: चौथे शनिवार की छुट्टी
-24 दिसंबर, रविवार: साप्ताहिक छुट्टी
-25 दिसंबर, सोमवार: (क्रिसमस)- सभी राज्यों में बैंक बंद हैं।
-26 दिसंबर, मंगलवार: क्रिसमस सेलिब्रेशन- मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
-27 दिसंबर, बुधवार: क्रिसमस- अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
-30 दिसंबर, शनिवार: यू कियांग नांगबाह- मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
-31 दिसंबर, रविवार: साप्ताहिक छुट्टी
ये भी पढ़ें :- विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, नई नियमावली के विरोध में काले कपड़े पहन पहुंचे सपा विधायक