Horoscope 2024: मेष लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहेगा नया साल, जानें पूरे वर्ष का हाल

Horoscope 2024:  आज साल 1 जनवरी 2024 का आगाज हो चुका है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार नया वर्ष शुरू होने से पहले गजलक्ष्मी राजयोग का शुभ संयोग बना. नया साल 2024 सभी सभी के जीवन में ढे़र सारी उम्मीदें और सपनों के साकार होने वाला साल साबित हो ऐसा सभी लोगो की कामना होती है. नए साल में सभी लोग सोचते है कि उनका बीते साल जो काम अधूरे रह गए हैं, वो आने वाले साल में पूरे हो जाएं. ऐसे में चलिए हम सभी लोगों के मन में आने वाले नए साल में नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशोआराम, शिक्षा, प्यार और सेहत कैसा रहेगा इस सभी सवालों के बारे में वार्षिक राशिफल की मदद से जानते है.(Horoscope 2024)

Horoscope 2024: पढिए मेष से लेकर मीन राशि तक का वार्षिक राशिफल

Horoscope 2024:  मेष राशि

मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है, जो जीवन में पराक्रम और उत्साह का कारक होता है. मेष राशि के जातक सुंदर, आकर्षक और कलात्मक और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं. इनका सही और गलत को लेकर अपना अलग नजरिया होता है. इन लोगों में नेतृत्व करने की गजब की क्षमता होती है और ये लोग अपना रास्ता खुद बनाने में यकीन रखते हैं. इन राशि के जातको के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार का दिन बेहतर होता है.(Horoscope 2024)   

करियर
कार्य व्यवसाय की दृष्टि से साल की आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा. वर्ष के आरंभ में आप व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे. नया व्यापार शुरू करने के लिए यह अच्छा समय है. इस दौरान आपके अंदर कई नई विचारधारा और नई योजनाओं उत्‍पन्‍न होंगी जिससे अपने व्यापार को और मजबूत बना सकते हैं. कार्यों में गुप्त शत्रुओं द्वारा रूकावटे पैदा होने के संभावना है, जिसे आप अपने विवेक से अनुकूल बना लेंगे. यदि आप विदेश जाने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको कई अवसर प्राप्‍त होंगे. विदेश से जुड़े कामों में आपको सफलता भी मिलेगी. नौकरीपेशा और व्यवसाय के मामले में साल 2024 आपके लिए अच्छा रहने वाला है. 

परिवार
पारिवारिक दृष्टि से ये वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेगा आपके परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा. भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन राशि में स्थित गुरु इस स्थिति को अनुकूल बना देंगे. संतान की दृष्टि से साल की शुरूआत बहुत उत्तम रहेगा. संतान उन्नति के योग है. यदि आपकी संतान विवाह के योग्य हैं तो उनका विवाह संस्कार भी हो सकता है.(Horoscope 2024)


स्वास्थ्य
इस साल आपका स्वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा बना रहेगा. आपके मन में सदैव अच्छे विचार आपे के कारण मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे. किंतु अप्रैल के बाद स्वास्थ्य संबंधी कुछ सावधानियां बरतनी पड़ सकती है. अचानक से लगने वाली बीमारियों और संक्रमण वाले रोगों से आपको सचेत रहने की आवश्‍यकता है.(Horoscope 2024) 

उपाय
मेष राशि के जातक मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान जी की पूजा करें. इसके साथ ही इस दिन हनुमान चालीसा अथवा बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें. रोजाना सूर्य को अर्घ्य दें.

Horoscope 2024

Horoscope 2024: वृषभ राशिफल

वृषभ राशि के लोग स्वभाव से बहुत शांत और कोमल स्‍वभाव के होते हैं. इस राशि के लोग अपनी क्षमता को अच्छी से जानते हैं. इन्हें धन,संपत्ति और मान-सम्मान काफी अच्छा लगता है. इस राशि के लोग दृढ़निश्चयी होते हैं. कठोर से कठोर फैसले लेने में भी हिचकते नहीं हैं. इन्‍हें अनुशासन पसंद होता है और वो इसमें कभी भी लापरवाही नहीं बरतते. इन लोगों के लिए शुक्रवार, बुधवार, शनिवार का दिन शुभ होता है. (Horoscope 2024) 

करियर
वृषभ राशि के जातको के लिए करियर की दृष्टि से यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस वर्ष आपको आपनी मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा. वर्ष के आरंभ में कार्य व्यवसाय में विदेशी संबंधों से लाभ प्राप्त होगा. नौकरीपेशा  लोगों को अपने कार्य स्थल पर मान सम्मान प्राप्त होगा. व्यापार में अच्छा लाभ होगा. मई से वर्षांत तक आपको व्यापार में नए अवसरों को मिलेंगे. धन आगमन के नए रास्‍ते खुलेंगे.(Horoscope 2024)

परिवार
वर्ष के आरंभ में पारिवारिक अनुकूलता बनी रहेगी. परिवार में परस्पर सहयोग और भावनात्मक लगाव रहेगा. अप्रैल के बाद का समय और भी अनुकूल रहेगा. परिवार में विवाह या मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बना रहेगा. समय काफी अनुकूल है आपके बच्चे अपने परिश्रम से आगे बढ़ेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में संतान उन्नति प्राप्त करेंगे.

स्वास्थ्य
इस साल आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती हैं. पित्त या पेट संबंधित समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. परंतु अप्रैल के बाद स्वास्थ्य, दिनचर्या और आहार संबंधी सुधार आना शुरू हो जाएगा.(Horoscope 2024)

उपाय
वृषभ राशि के जातक इस वर्ष माता-पिता,गुरु,साधु संन्यासी और अपने से बड़े लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करें, मंदिर या धार्मिक स्थान पर केला या बेसन के लड्डू बाटें और नित्य प्रात काल सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.  

Horoscope 2024:  मिथुन राशि

इस राशि के जातक बेहद ही आकर्षक होते हैं. ये लोग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं. सदैव जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं. इस राशि के लोग बुद्धिमता को महत्व देते हैं साथ ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं ये लोग अपने बोलने के अनोखे अंदाज से दूसरों को आकर्षित कर लेते हैं. इन लोगों के लिए बुधवार, शुक्रवार, शनिवार का दिन बेहद ही शुभ होता है. (Horoscope 2024) 

करियर
वर्ष की शुरुआत में आप व्यापार में उन्नति प्राप्त करेंगे. नया व्यापार करने के लिए समय काफी अनुकूल है. व्यापार में आपको भाइयों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. अधिकारियों व वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा तथा आय में वृद्धि होगी. आप कुछ निवेश करने के बारे में सोच सकते है. इस साल आपका ज़्यादातर पैसा यात्राओं पर खर्च होगा. (Horoscope 2024)

परिवार
वर्ष के आरंभ में व्यस्तता के कारण आप अपने परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे. हालांकि आपके परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा. आपको भाइयों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बच्चों की उन्नति से मन प्रसन्‍न रहेगा. संतान अपने बौद्धिक बल से लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. नव विवाहित व्यक्तियों को संतान की प्राप्ति के योग है. अप्रैल के बाद समय थोड़ा प्रभावित हो सकता है.

 
स्वास्थ्य
इस साल आप मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे. आपको किसी प्रकार की कोई चिंता परेशानी न होने के कारण स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा. अप्रैल के बाद छोटी-मोटी बीमारियों से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. इसलिए नियमित दिनचर्या से स्वयं को संतुलित रखने का प्रयास करें.(Horoscope 2024)

उपाय

मिथुन राशि के जातक गुरुवार के दिन चने की दाल, केला, बेसन के लड्डू इत्यादि पीली वस्तुओं का दान करें. साथ ही गुरुवार का व्रत करें. बुधवार को गणपति भगवान के मंदिर में दूर्वा चढ़ाएं.

इसे भी पढ़े:-New Year 2024 Wishes: नए साल पर अपनों को दें ये खास बधाईयां, रिस्‍तों में आएगी मिठास

Horoscope 2024: कर्क राशि

कर्क राशि के लोग बेहद ही भावुक स्‍वभाव के होते हैं. इन लोगों को अपने जन्म स्थान से काफी लगाव होता है. इन लोगों को हमेशा स्थान परिवर्तन करना पडता है. इनके स्वभाव में दृढ़ता होती है, इनके मन की स्थिति परिवर्तनशील होती है. ये लोग अपनी शर्तों पर चलते हुए सज्जनता और विनम्रता को प्रदर्शन करते हैं. इन लोगों के लिए सोमवार,मंगलवार,बृहस्पतिवार का दिन शुभ होता है.  (Horoscope 2024)

करियर
वर्ष के प्रारंभ में आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कार्य क्षेत्र में अनुभवी साझेदार मिलेंगे, जिससे  व्यवसाय को एक नया मोड़ मिलेगा और व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. अप्रैल के बाद आपके व्यापार में आय की वृद्धि होगी. आपके कार्य व्यवसाय में कुछ अड़चने आएंगी जिसे आप अपने विवेक से अनुकूल बना लेंगे.(Horoscope 2024)

परिवार
आपके परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और भी मधुर होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कल्याण के लिए कोई कार्य करेंगे. नव विवाहित व्यक्तियों को संतान की प्राप्ति के योग है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के शुभ संयोग बना हुआ है. संतान विवाह आदि मांगलिक कार्य हो सकते है.

स्वास्थ्य
इस वर्ष आपको कुछ मानसिक कष्ट हो सकता है. मौसम जनित बीमारियों भी परेशान भी करती है. हालांकि अप्रैल के महिने तक आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. लेकिन इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है. समय समय पर आपकी मानसिक शांति प्रभावित हो सकती है.(Horoscope 2024)

उपाय
कर्क राशि के जातको को इस साल प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में दर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. अगर संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ करें. ये शनि की अष्टम ढैया से आपको काफी राहत प्रदान करेगा. साथ ही शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.  (Horoscope 2024)

Horoscope 2024

Horoscope 2024:  सिंह राशि

सिंह राशि के जातको के स्वभाव में नेतृत्व का गुण जन्मजात होता है. इस राशि के लोग निडर,साहसी और दृढ़-निश्चयी होते हैं. ये लोग एक राजा की तरह जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं. इनका व्यक्तित्व बेहद जोशीला होने के साथ ही काफी आकर्षक भी होता है. इनके अनोखे अंदाज के चलते लोग इनके प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. वहीं इन लोगों के लिए रविवार,मंगलवार,बृहस्पतिवार का दिन बेहद ही शुभ होता है.

करियर
सिंह राशि के जातको को इस साल कार्य व्यवसाय में सफलता प्राप्ति होगी. अगर आप साझेदारी में कार्य कर रहे हैं तो इस वर्ष इच्छित लाभ प्राप्त हो सकता है. वहीं, इस वर्ष अपने से वरिष्ठ लोगों के साथ साझेदारी करना आपके लिए लाभदायक रहेगा. वरिष्ठ लोगों या बड़े अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति की योग है. भूमि-भवन से संबंधित कार्य करने वाले व्यक्तियों को इस वर्ष लाभ प्राप्त होगा.(Horoscope 2024)

परिवार
इस वर्ष की शुरूआत में अधिक भागदौड़ के कारण परिवार को अधिक समय नहीं दे पाएंगे. परिवार में परस्पर सहयोग और भावनात्मक प्रेम में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष से कुछ तनाव हो सकता है. नव विवाहित व्यक्तियों को संतान की प्राप्ति के योग है. पढाई के लिए किसी उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश मिल सकता है. इस साल आपको सचेत रहने के आवश्‍यकता है. छोटी-छोटी दुर्घटनाएं या परिवार से विवाद हो सकता है.

स्वास्थ्य
सिंह राशि के जातको के लिए साल के शुरूआत में शारीरिक आरोग्यता की प्राप्ति व कार्य क्षमताओं में वृद्धि के प्रबल संकेत हैं. लेकिन अप्रैल के बाद अचानक ही स्वास्थ्य को प्रभावित हा सकता है. ऐसे में समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देते रहें और स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सतर्क सर्तक रहें.(Horoscope 2024)

उपाय
सिंह राशि के जातक इस साल आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. नित्य सूर्य को अर्घ्य दे. साथ ही शुक्रवार को दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और श्रीदुर्गा जी के मंदिर में एक नारियल और चुनरी चढ़ाने से आपको लाभ होगा. (Horoscope 2024)  

Horoscope 2024: कन्या राशि

कन्या राशि के जात स्वभाव से विनम्र और मृदुभाषी होते है. यह लोग सच्चे दोस्त साबित होते हैं और दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. किसी भी तरह की कोई मुश्किल आने पर यह लोग पहले घबरा जाते हैं लेकिन फिर बाद में खुद को संभालकर स्थिति पर नियंत्रित कर लेते है. लोग कभी-कभी इनकी विनम्रता को कमजोरी समझ लेते हैं. खास बात यह है कि इनमें हर मुद्दे को समझने की क्षमता होती है. कन्‍या राशि के जातको के लिए बुधवार,शुक्रवार,शनिवार का दिन बेहद ही शुभ साबित होता है.(Horoscope 2024)  

करियर
कन्‍या राशि के जातक इस वर्ष अपने परिश्रम के बल पर कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. व्यवसाय में उतार चढ़ाव बना रहेगा. ऐसे में कोई नया काम या नया व्यापार प्रारंभ ना करें. आपके कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं द्वारा रुकावटें डाली जा सकती हैं. इस वर्ष आप नए उत्साह से अपने कार्य व्यवसाय को अच्छी गति दे पाएंगे. इस साल शनि प्रतिस्पर्धा में आपको विजयी बनाएंगे.

परिवार
इस वर्ष आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य तथा उसके साथ संबंधों में कुछ समस्‍याएं आ सकती है. किसी कार्यवश आप अपने घर से दूर रह सकते हैं. संतान की शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहें. आपके बच्चों का भाग्योदय होगा साथ ही शिक्षा में वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे. नवविवाहित व्यक्तियों के लिए संतान प्राप्त के योग है.(Horoscope 2024)

स्वास्थ्य
इस वर्ष आपके स्वास्थ्य में इस वर्ष उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. अगर पहले से कोई बीमारी है तो सावधानी रहें. हालांकि अप्रैल के बाद से आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. मानसिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी. आपका धार्मिक कृतियों में रुचि बढ़ेगी जिससे आप मानसिक रूप से संतुष्ट और शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे.

उपाय
कन्‍या राशि के जातक गुरुवार का व्रत करें. गुरुवार को पीली वस्तुओं या बेसन के लड्डू का दान करने से आपको लाभ होगा. साथ ही शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं और राहु के मंत्रों का जाप करें.(Horoscope 2024)   

इसे भी पढ़े:-New Year 2024: साल के पहले दिन राशिनुसार करें मंत्रों  का जाप, सभी कष्‍टों से मिलेगा निजात 

Horoscope 2024:  तुला राशि

राशि तुला का संकेत ही तराजू है,जो इस राशि के संतुलन की सहज भावना को प्रदर्शित करता है. इस राशि के लोग हमेशा सामंजस्य स्थापित करने के प्रयास में जुटे रहते है. तुला राशि के लोगों का व्यक्तित्व संचारक होता है. वह किसी भी परिस्थिति से निपटने में निपुण है. इस राशि के जातक कूटनीतिक,चतुर और अविश्वनीय रूप से करिश्माई होते हैं. वहीं इन लोगों के लिए शुक्रवार, शनिवार, बुधवार का दिन शुभ होता है.(Horoscope 2024)

करियर
तुला राशि के जातको को इस वर्ष व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. अप्रैल महिने के बाद शत्रुओं द्वारा कार्यों में रुकावटें डाली जा सकती हैं. परंतु उनका आपके उपर कोई प्रभाव नहीं होगा. बिजनेस में कुछ नया करने के बारे में सोच सकते है. मई महिने से आपको बिजनेस या नौकरी में काफी सम्मान और लाभ मिलेगा. इस साल आपका विदेश से जुड़ा हुआ कोई सपना सच हो सकता है. 

परिवार
इस साल की शुरुआत में आपको आपके भाइयों का सहयोग मिलेगा. पति-पत्नी के साथ संबंध मधुर होंगे. अविवाहित लोगों के विवाह के योग है. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. आपके संतान के लिए समय शुभ रहेगा. बच्चे अपने परिश्रम और पराक्रम के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. अप्रैल महिने के बाद आपके संतान को कुछ मानसिक अशांति हो सकती है. जिसका प्रभाव उनकी पढ़ाई लिखाई पर भी पड़ सकता है.(Horoscope 2024)

स्वास्थ्य
इस साल आपका स्वास्थ्य और आपका खान-पान के साथ ही दिनचर्या उत्तम होगी. यदि मौसम जनित कोई रोग बीमारी भी है तो आप जल्‍द ही समाप्‍त हो जाएगी. हालांकि मई महिने के बाद आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्यान देने की आवश्‍यकता है. छोटी सी भी बीमारी को गंभीरता से लें, क्योंकि इस दौरान बार-बार पेटदर्द की समस्या आपको हो सकती है.

उपाय
तुला राशि के जातक प्रतिदिन श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें. भगवान सूर्य को नमस्कार करें. साथ ही घर में श्रीयंत्र की स्थापना करें और उसके सामने देशी घी का दीपक जलाएं. इससे आपको लाभ होगा.

Horoscope 2024

Horoscope 2024: वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. साथ ही इस राशि के लोग काफी आकर्षक व्यक्तित्व के माने जाते हैं. ये लोग अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना अच्‍छे से जानते है. वहीं, सामने वाले लोग इनके मन की बातों को जल्दी से समझ नहीं पाते. इस राशि के लोगों को काफी साहसी और हिम्मतवाला माना जाता है. वहीं, इन लोगों के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार का दिन बेहद ही शुभ होता है. (Horoscope 2024) 

करियर
वृश्चिक राशि के जातको के लिए इस साल की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी. नौकरी में उन्नति,विदेश यात्रा में सफलता, शत्रुओं पर जीत और आर्थिक लाभ, होगा. मतलब कह सकते हैं कि आपके लिए साल 2024 की शुरुआत वैसी ही होगी, जैसा कि सभी चाहते हैं. वहीं, इस दौरान आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. नयी परियोजना में आप आसानी से डील कर पाएंगे. इस वर्ष आपका व्यवसाय भी काफी अच्छा रखेगा. बिजनेस करने वालों को लाभ के नए नए अवसर मिलेंगे. 

परिवार
इस वर्ष आपका पारिवारिक माहौल कुछ खराब रह सकता है. आपके परिवार में कुछ विषम परिस्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैं. हालांकि अप्रैल के बाद से आपका पारिवारिक माहौल अनुकूल हो जाएगा. यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह की संभावनाएं बन रही है. इस आपको अपने संतान केा लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं. उसका भी स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है जिसका नकारात्मक प्रभाव उनकी शिक्षा पर भी पड़ सकता है. गर्भवती महिलाओं को गर्भ रक्षा हेतु विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टिसे इस वर्ष की शुरुआत कुछ छोटी-मोटी बीमारियों के साथ हो सकती है. जो स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में आपको आपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा. हालांकि अप्रैल के बाद का समय स्वास्थ्य के लिए बेहद अनुकूल रहेगा. आप स्वयं को स्वस्थ और खुश मिजाज महसूस करेंगे. लेकिन वर्ष भर आपको नियमित योग्य अभ्यास और स्वस्थ दिनचर्या का पालन होगा.

उपाय
वृश्चिक राशि के जातको को माता-पिता, गुरु, साधु, संन्यासी और अपने से बड़े लोगों का आशीर्वाद लेना चाहिए. शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन वर्ष भर करते रहना आपके लिए फायदेमंद होगा. (Horoscope 2024)

Horoscope 2024:  धनु राशि

इस राशि के जातक बहुत अच्छे और हंसमुख स्वभाव के होते हैं. यह लोग अपने प्रभावी,असाधारण और आध्यात्मिक प्रवृति से किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. धनु राशि में जन्मे लोग महत्वाकांक्षी और दूसरों के लिए प्रेरणादायक होते हैं. यह पूरे उत्साह और साहस के साथ अपने काम को अंजाम देते हैं. इस राशि के लोग बात करने से ज्यादा काम करने पर भरोसा रखते हैं. अपनी ईमानदारी और वफादारी से ये लोग खूब मान-सम्मान प्राप्‍त करते हैं. इन राशि के जातको के लिए बृहस्पतिवार,रविवार,मंगलवार का दिन काफी अच्‍छा होता है.

करियर
इन राशि के जातको के लिए कार्य व्यवसाय में आमदनी के नए स्रोत मिलने की उम्मीद है. इस वर्ष कोई नया कार्य शुरू करेंगे तो उसमें सफलता मिलने की संभावना है. हालांकि अप्रैल के बाद समय थोड़ा प्रभावित हो सकता है इस दौरान आपके व्यवसाय में उतार-चढ़ाव का योग बन रहे है लेकिन आप खुद के घर में होंगे. किसी भी कार्य को करने के लिए आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. आप भाग्य की जगह मेहनत पर यकीन करेंगे. जो लोग नौकरी बदलने या बिजनेस में कुछ नया करने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए मई के बाद का समय काफी अच्‍छा साबित हो सकता है.

परिवार
धनु राशि के जातको के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा. व्यस्तता के कारण परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे. नव विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति के योग है. संतान के लिए वर्ष का प्रारंभ अनुकूल रहेगा. आपके बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी. विवाह योग्य संतान के विवाह के प्रबल योग बन रहे है. अप्रैल के बाद का समय थोड़ा प्रतिकूल होने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पारिवारिक माहौल कुछ खराब हो सकता है.
स्वास्थ्य
इस साल धनु राशि के लोग शारीरिक रूप से संतुष्ट और स्वस्थ रहेंगे. अप्रैल के बाद स्वास्थ्य कुछ प्रभावित हो सकता है. इस दौरान आपको संक्रामक रोग या पेट संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय
धनू राशि के जातकेा को चाहिए कि वो माता-पिता गुरु संन्यासी और बड़े लोगों का आशीर्वाद लें. मंदिर या धार्मिक स्थान में केला या बेसन के लड्डू दान करने से उनको लाभ होगा.

Horoscope 2024

Horoscope 2024: मकर राशि

मकर राशि के जातको में अच्छी संगठनात्मक क्षमता होती है. यह लोग काम के प्रति बेहद ही जूनूनी और समर्पित होते हैं. ये लोग अनुशासित,जिम्मेदार और व्यवहारिक प्रकृति के होते है. इन लोगों में गजब की तार्किक क्षमता होती है. यह लोग एक भरोसेमंद दोस्त साबित होते हैं. इनमें दार्शनिकता का भाव अधिक होता है. इन राशि के जातको के लिए शनिवार,बुधवार और शुक्रवार को दिन बेहद ही खास होता है.(Horoscope 2024)

करियर
इस वर्ष आपको कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त होगा. अप्रैल के बाद का समय और भी अनुकूल है आप किसी के साथ मिलकर कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा. आपके आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. जोखिम लेने के काबिल बनेंगे. इस दौरान आप कठिन परिश्रम करेंगे और अपनी नौकरी या बिजनेस में अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर पाने में सफल होंगे. मई महिने के बाद विदेश में काम के इच्छुक लोगों का सपना पूरा हो सकता है. 

परिवार
पारिवारिक और सामाजिक की दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके लिए यह वर्ष अनुकूल बना रहेगा. वर्ष आरंभ में आपका घरेलू वातावरण अनुकूल रहेगा. आपके पराक्रम तथा कार्य क्षमताओं का विकास होगा. संतान की दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ सामान्य रहेगा. नव विवाहितों को संतान प्राप्त के प्रबल योग है.

स्वास्थ्य
मकर राशि के जातको के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य संबं‍धी कुछ समस्‍याएं आपको प्रभावित कर सकती है. हालांकि अप्रैल के बाद आपका स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा. इस साल आप मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे. खान-पान को नियंत्रण रखें और पूरे वर्ष योगाभ्यास करते रहें आपको लाभ होगा.

उपाय
मकर राशि के जातको पर पूरे वर्षभर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा, इसलिए शनि के मंत्रों का जाप करें और शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाते रहें. मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए लाभदायक होगा. (Horoscope 2024)

इसे भी पढ़े:-New Year 2024: फैमली के साथ करना है न्‍यू ईयर सेलिब्रेट, इन Ideas के साथ घर पर करें पार्टी का प्‍लान 

Horoscope 2024: कुंभ राशि 

इस राशि के जातक बुद्धि से तेज,समझदार और आत्मविश्वासी स्वभाव के होते हैं. ये किसी भी काम को पूरी मेहनत और लगन से करने में विश्वास रखते हैं. ये लोग अपनी बुद्धिमत्ता के कारण हर एक क्षेत्र में दूसरों से आगे होते हैं. ये लोग लीडर प्रवृत्ति के होते हैं और भीड़ में सबसे आगे रहते हैं. कई बार ये लोग भीतर से कुछ अलग और बाहर से अलग नजर आते हैं. ये लोग काफी परेशानी में होते हुए भी बाहर से खुशहाल दिखाते है. इन लोगों के लिए शनिवार,शुक्रवार और बुधवार का दिन अनुकूल होता है.  

करियर
कुंभ राशि के जातक इस साल नौकरी और व्यापार में जोखिम उठाने वाले फैसले लेने से बचें. कार्य व्यवसाय की दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ अच्छा रहेगा. व्यापार में अच्छे लाभ प्राप्त होने के योग है. अप्रैल के बाद नौकरी करने वाले व्यक्तियों की पदोन्नति होने के साथ ही इच्छित स्थान पर स्थानांतरण भी हो सकता है. साल की शुरुआत में आप आत्मविश्वासी और साहसी बने रहेंगे. बिजनेस में भी एकदम से किसी लाभ की आशा ना करें. बिजनेस में आपका कार्य प्रभावित हो सकता है.

परिवार
यह साल पारिवारिक दृष्टि से अनुकूल रहेगा. आपके पराक्रम और कार्य क्षमताओं का विकास होगा. अप्रैल के महिने से आपका घरेलू वातावरण अनुकूल रहेगा. माता-पिता समेत पूरे परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही ससुराल पक्ष से भी संबंध मधुर होंगे. संतान की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा. हालांकि वर्ष आरंभ में आपके बच्चे अपने परिश्रम के बल पर आगे बढ़ेंगे. वहीं, बौद्धिक बल पर अपने लक्ष्य को भी प्राप्त करेंगे.(Horoscope 2024)

स्वास्थ्य
कुंभ राशि के जातको का वर्ष स्वास्थ्य में कुछ समस्‍याएं आ सकती है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. संतुलित भोजन करें और अनुशासित जीवन शैली अपनाएं. स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना करें. शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं रहेगा.

उपाय
कुंभ राशि के जातक शनिवार के दिन शनि मंदिर में दर्शन करें. सरसों के तेल का दीपक जलाएं. साथ ही श्री हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना आपके लिए पूरे वर्ष लाभदायक रहेगा.  

Horoscope 2024: मीन राशि

मीन राशि के जातक शांत, कोमल और दयालु प्रवृति के होते हैं. इनका स्वभाव बहुत सहानुभूति-पूर्ण होता है. इसी वजह से इन्‍हें काफी लोग पसंद करते हैं. यह लोग आदर्शवादी दुनिया में रहना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार इन्हें कल्पना और तथ्य में भेद करना कठिन हो जाता है. इन राशि के जातको के लिए बृहस्पतिवार, सोमवार और मंगलवार का दिन बेहद ही शुभ होता है.  (Horoscope 2024)

करियर
व्यवसाय की दृष्टि से मीन रासशि के जातको के लिए यह वर्ष सामान्य फलदायक रहने वाला होगा. आप अपने कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में कठिनाई का अनुभव करेंगे. हालांकि अप्रैल के बाद कार्य व्यवसाय के लिए समय अनुकूल हो रहा है. यह साल व्यापारिक व्यक्तियों के लिए शुभ है. साथ ही जो व्यक्ति साझेदारी में कार्य कर रहे हैं उनको लाभ प्राप्त होगा. आपको अपने कार्यो में ज्‍यादा मेहनत करनी होगी. कई बार आपको लगेगा कि भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है, लेकिन साढ़ेसाती में धैर्य और मेहनत ही आपके सच्चे दोस्त हैं.


परिवार
पारिवारिक दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ अच्छा रहेगा. आपके परिवार में सदस्यों की वृद्धि हो सकती है. भाइयों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. समाज में आपका पराक्रम बना रहेगा. पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है. संतान के लिए वर्ष का प्रारंभ अनुकूल है. आपके बच्चों की उन्नति होगी. आपके बच्चों के साथ आपका भावनात्मक लगाव भी बढ़ेगा.

स्वास्थ्य
इस वर्ष मीन राशि के जातको को छोटी-मोटी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. अगर पहले से कोई बीमारी हैं तो सावधानी बरतें. संतुलित खान-पान का ध्‍यान रखें. रोज सुबह व्यायाम और योगाभ्यास करें. कोई बीमारी लंबे समय से आपको परेशान कर रही है तो इसका स्थाई इलाज इस साल मिल सकता है.

उपाय
मीन राशि वालें जातक शनिवार के दिन सुबह-सुबह पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं और शाम के समय चौमुखी दीपक जलाएं. साथ ही प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करें और संभव हो तो चोला चढ़ाएं. ऐसा करने से आपको लाभी की प्राप्‍ती होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *