Rajasthan High Court: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हाई कोर्ट में नौकरी पाने अच्छा अवसर है. दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ग्रेजुएटट कैंडिडेट्स को नौकरी का शानदार मौका दे रहा है. राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) हिंदी के पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित किया है.
आपको बता दें कि इस वैकेंसी के तहत कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हालांकि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है यह 9 फरवरी, 2024 से शुरू होगी. ऐसे में जो भी उम्मीद्वार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर जमा कर सकते है.
Rajasthan High Court: आवश्यक योग्यता
राजस्थान हाईकोर्ट से जारी सूचना के मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को कंप्यूटर का भी बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
Rajasthan High Court: आयु सीमा
वहीं बात करें इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की तो उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
Rajasthan High Court: रजिस्ट्रेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले अन्य राज्य श्रेणियों के सामान्य श्रेणी, ओबीसी, ईबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये देने होंगे. जबकि राज्य के ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, राज्य के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
इसे भी पढ़े:-Subhash Chandra Bose: सुभाष चंद्र बोस के अनमोल कोट्स, जो युवाओं में भर देंगे ऊर्जा और जोश