ICC Awards 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2023 के लिए तीनों प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और टीम का एलान कर दिया है. इन पुरस्कारों (ICC Awards 2023) में पाकिस्तान के हाथ खाली ही रह गए. बता दें कि महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मिले पुरस्कारों में तो पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को कोई पुरस्कार नहीं मिला, लेकिन टीम में उनके गिने-चुने खिलाड़ी रहे.
खास बात तो ये है कि इन पुरस्कारों (ICC Awards 2023) में भारत का दबदबा बना रहा. पुरुषों में तीन में से दो प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भारत के ही हैं. वहीं, पुरुषों में ही तीनों प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ टीम भारतीय खिलाड़ियों के बिना अधूरी रही. हालांकि तीनों ही प्रारूप में भारतीय खिलाड़ी मौजूद रहे.
पुरुषों के ओवरऑल यानी साल 2023 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस चुने गए, वहीं, महिलाओं में यह सम्मान इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट शिवर ब्रंट को मिला. इतना ही नहीं, एक तरफ जहां विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुने गए, तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुने गए.
बता दें कि आईसीसी ने सूर्या को 2023 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का कप्तान भी चुना, जबकि रोहित साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान चुने गए. इन सब में पाकिस्तान का पत्ता साफ हो गया. ऐसे में चलिए आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards 2023) की पूरी लिस्ट देखते हैं…
ICC Awards 2023: आईसीसी पुरस्कारों की पूरी सूची
महिलाओं में
- साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी)- नेट शिवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
- साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर- हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
- साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर- चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)
- साल की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला क्रिकेटर- फीबी लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)
- एसोसिएट देशों से साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर- क्वीनटोर एबेल (केन्या)
पुरुषो में
- साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी)- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
- साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर- विराट कोहली (भारत)
- साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर- उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
- साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर- सूर्यकुमार यादव (भारत)
- साल के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए पुरुष क्रिकेटर- रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
- एसोसिएट देशों से साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर- बास डी लीडे (नीदरलैंड)
अंपायर
- आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर- रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड)
- आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड- जिम्बाब्वे
ICC Awards 2023: आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टीमें
पुरुषों की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), फिल सॉल्ट, यशस्वी जायसवाल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड एनगरवा.
पुरुषों की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आर. अश्विन, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड.
पुरुषों की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, एडम जाम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
महिलाओं की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम- चमारी अटापट्टू (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, अमेलिया कर, बेथ मूनी (विकेटकीपर), नेट शिवर-ब्रंट, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, नादिन डी क्लार्क, ली ताहुहू, नाहिदा अख्तर.
महिलाओं की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम- चमारी अटापट्टू (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), एल वोलवार्ड्ट, हेली मैथ्यूज, नेट शिवर-ब्रंट, अमेलिया कर, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेगन शुट्ट.
इसे भी पढ़े:- Republic Day Parade 2024: इस बार कर्तव्य पथ की परेड होगी खास, फ्रांस के राष्ट्रपति ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं