Sign Of Lizard Falling On Body: हम सभी के घरों में अक्सर इधर उधर घूमते छिपकलिया (Lizard) नजर आती है, खासतौर पर गर्मियों के मौसम में. ऐसे में कभी छिपकली का दिखाई देना शुभ माना जाता है, तो वहीं कभी अशुभ. ऐसे में छिपकली का हमारे शरीर पर गिरना शुभ होता है या अशुभ आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले है.
दरअसल, छिपकलियां (Lizard) दो प्रकार की होती हैं- एक सफेद छिपकली और दूसरी काली छिपकली. जिसमें सफेद छिपकली को अच्छा तथा काली छिपकली को बुरा माना जाता है. वहीं, छिपकलियों की हर हरकत या गिरने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है, साथ ही स्त्री और पुरूष पर छिपकली गिरने का अलग-अलग मतलब होता है. तो चलिए जानते हैं शरीर के किस अंग पर छिपकली गिरने का क्या मतलब होता है.
Lizard: शरीर पर छिपकली गिरने के संकेत
-अगर छिपकली (Lizard) आपके बायीं भुजा पर गिरे तो बुरी खबर मिलती है. यदि किसी के सिर पर छिपकली गिरे तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति धन और विलासिता का जीवन जिएगा. वहीं, यदि किसी अमीर आदमी के सिर पर छिपकली गिरे तो उस व्यक्ति को अपना धन खोना पड़ सकता है.
-इसके अलावा किसी बीमार धनवान व्यक्ति पर छिपकली गिर जाए तो उस व्यक्ति को अत्यधिक कष्ट होगा और उसकी मृत्यु होने की संभावना होती है. जबकि किसी बीमार गरीब व्यक्ति पर छिपकली गिर जाए तो इसका विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है.
-वहीं दाहिने कान पर छिपकली (Lizard) गिरने से आयु बढ़ती है. जबकि बायें कान पर गिरे तो व्यक्ति का भाग्य अच्छा होता है.
-अगर होंठ पर छिपकली गिरे तो धन हानि होती है. वहीं, गले पर छिपकली गिरे तो व्यक्ति को अनेक प्रकार के लाभ मिलते हैं इसके साथ ही वह शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है.
-यदि किसी व्यक्ति के दो घुटनों के बीच छिपकली गिरे तो इसका मतलब व्यक्ति वाहन खरीदेगा.
– जबकि पैरों के बीच छिपकली गिरे तो जीवनसाथी से संबंध खराब होते हैं.
Lizard: पुरुषों पर छिपकली गिरने का मतलब
-अगर पुरुषों के चेहरे पर छिपकली गिरे तो अच्छा धन लाभ होता है.
– वहीं, बायीं आंख पर छिपकली का गिरना शुभ शकुन माना जाता है.
-दाहिनी आंख पर गिरे तो व्यक्ति को हानि और असफलता मिलती है.
– जबकि किसी व्यक्ति के माथे पर छिपकली गिरे तो हानि होती है.
-मुंह पर छिपकली गिरने का मतलब स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने वाली है.
-उंगलियों पर छिपकली गिरे तो पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है.
-अगर किसी व्यक्ति के पैर की उंगलियों पर छिपकली गिरे तो यह बीमारी का संकेत है.
-व्यक्ति के मूंछ पर छिपकली का गिरना बाधाओं का संकेत देता है.
-जबकि बाएं हाथ के नाखून पर छिपकली गिरने का मतलब आपके धन में वृद्धि होने वाली है.
-यदि यह दाहिने हाथ के नाखून पर गिरे तो बेवजह धन खर्च होता है.
Lizard: महिलाओं के ऊपर छिपकली गिरने का मतलब
-अगर किसी स्त्री की दाहिनी आंख पर छिपकली गिरे तो यह मानसिक चिंता और चिंता बढ़ने का संकेत देता है.
-वहीं बायीं आंख पर छिपकली गिरे तो आपको अपने जीवनसाथी से भरपूर प्यार मिलता है.
–जबकि होंठ पर छिपकली गिरे तो वाद विवाद का संकेत मिलता है.
-इसके अलावा यदि होंठ के नीचे गिरे तो आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.
-अगर आपकी पीठ पर छिपकली गिरती है तो आपको मृत्यु का समाचार मिलेगा.
-यदि छिपकली हाथ पर गिरे तो इसका मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है.
– वहीं, अगर कंधे पर छिपकली गिरे तो आभूषणों की प्राप्ति होगी.
-अगर पैर की उंगलियों पर छिपकली गिरे तो लड़का पैदा होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)