Railways: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन भी किया.
Railways: छोटे सपना देखना छोड़ा
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है. आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्पीड से करता है. आज भारत जो करता है…अभूतपूर्व स्केल से करता है. आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है. हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. यही संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रेलवे से जुड़ी दो हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून महीने से होने वाली है. लेकिन अभी से जिस स्केल और स्पीड से काम होना शुरू हुआ है, वो सबको हैरत में डालने वाला है.
Railways: एक साथ 40 हजार करोड़ की परियोजनाएं
उन्होंने कहा कि आज 27 राज्यों के करीब 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है. आज यूपी के गोमती नगर के जिस रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हुआ है, वो वाकई कमाल का दिखता है. साथ ही आज 1,500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास जैसी परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं. इसके अलावा 40 हजार करोड़ की ये परियोजनाएं एक साथ जमीन पर उतर रही हैं.
Railways: देश की प्रगति की रेल तेजी से बढ़ रही आगे
इसी से पता चलता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है. मैं देश के विभिन्न राज्यों को, वहां के नागरिकों को, भाई-बहनों को और युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. क्योंकि इसके सबसे अधिक लाभार्थी युवा ही हैं.
विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है, इसलिए विकसित भारत कैसा होगा, ये तय करने का सबसे अधिक हक उन्हीं को है. मैं देश के हर नौजवान को बताना चाहता हूं कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है.
Railways: यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 533 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है. इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा. जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इनमें छत, प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. इसके अलावा इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल विकसित किया जाएगा. स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा
और पढ़े:-Gyanvapi Case: हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा