Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गुरूवार केा गिरफ्तार कर लिया गया है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद से फरार चल रहा था. दरअसल, पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर शेख को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी को बशीरहाट की अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Sandeshkhali Violence: मांगी गई 14 दिनों की हिरासत
बता दें कि संदेशखाली मामले में शेख शाहजहां बीते 55 दिनों से फरार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, वकील राजा भौमिक ने कहा, 14 दिन की पुलिस हिरासत(शेख शहाजहां की) मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
Sandeshkhali Violence: शाहजहां शेख पर ये आरोप
वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार को कहा कि टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी इस साल जनवरी में छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में की गई है. इसके अलावा संदेशखाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन शोषण व जमीन के पट्टों को कब्जाने का आरोप भी लगाया है.
इसे भी पढ़े:-
Himachal Politics: कांग्रेस के 6 बागी विधायक अयोग्य घोषित, दलबदलू कानून के तहत हुई कार्रवाई