Himachal Politics: हिमाचल में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. जिसमें हिमाचल सरकार के पास बहुमत होते हुए भी वो जीत नहीं हासिल कर पायी. हिमाचल प्रदेश में राज्य सभा चुनाव में बीजेपी के जीत के बाद से ही सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, मंगलावर को हुए चुनाव में कई विधायको ने क्रास वोटिंग की, जिसके बाद कांग्रेस के उन विधायकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है और छह बागी विधायक अयोग्य घोषित कर दिए गए.
Himachal Politics: विधानसभा अध्यक्ष ने सुनाया फैसला
बता दें कि कांग्रेस के छह बागी विधायकों के भविष्य पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपना फैसला सुना दिया है. कांग्रेस विधायक और संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने दलबदल विरोधी कानून के अंतर्गत छह विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दायर की थी.
Himachal Politics: बागी विधायकों में शामिल ये नाम
ऐसे में स्पीकर ने बुधवार को दोनों पक्षों को सुना था और आज स्पीकर ने फैसला सुनाया है. दरअसल, बागी विधायकों पर आरोप है कि भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में व्हिप जारी होने के बावजूद वोटिंग की. इसके अतिरिक्त बजट पारित करने के दौरान व्हिप जारी होने के बावजूद ये सदन से गैर हाजिर रहे. बता दें कि बागी कांग्रेस विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो, इंद्रदत्त लखनपाल और चैतन्य शर्मा के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़े:-Indian army: तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज पर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों का अभ्यास, एक मिसाइल एक टैंक का लक्ष्य